क्वांगचो ओपन के फाइन में पहुंची सानिया-मार्टिना की जोड़ी
महिला युगल में टॉप वरीय जोड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने गुरुवार को 2.5 लाख डॉलर ईनामी राशि वाले क्वांगचो ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

महिला युगल में टॉप वरीय जोड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने गुरुवार को 2.5 लाख डॉलर ईनामी राशि वाले क्वांगचो ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इस भारतीय स्विस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की एना-लेना फ्रीडसैम और रोमानिया की मौनिका निकोलेस्कू को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
क्वांगचो इंटरनेशनल टेनिस सेंटर में हुआ यह मुकाबला सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने बड़ी आसानी से 1 घंटा 5 मिनट में अपने नाम कर लिया।
मौजूदा अमेरिकी ओपन विजेता सानिया-मार्टिना की जोड़ी अब सेमीफाइनल में इजरायल की जूलिया ग्लुश्को और स्वीडन की रेबेका पीटरसन की जोड़ी से शुक्रवार को भिड़ेगी। विंबलडन चैंपियन भारतीय-स्विस जोड़ी के लिए क्वार्टर फाइनल मैच खास मशक्कत वाला नहीं रहा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।