Sania Mirza Gets Emotional Before Her Career Last Grand Slam: भारतीय टेनिस स्टार (Indian Tennis Star) सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने करियर के अंतिम ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) में सब कुछ दांव पर लगाने जा रही हैं। बुधवार 25 जनवरी 2023 को 36 साल की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना ने देसीरा क्रॉस्कीक (Desirae Krawczyk) और नील स्कूप्स्की (Neal Skupski) को 7-6 (5), 6-7 (5) [10-6] से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 मिक्स्ड डबल्स (मिश्रित युगल) के फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल की जीत सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के लिए तब और खास हो गई जब उनका चार साल का बेटा (Son) इजहान मिर्जा मलिक (Izhaan Mirza Malik) मैच के बाद उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ता हुआ आया। सानिया मिर्जा ने उसे गोद में लिया और चूम लिया। रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने भी कुछ ऐसा ही पल अपनी बेटी (Daughter) के साथ साझा किया। जीत के बाद बोपन्ना की बेटी भी कोर्ट पर दौड़ी।
विम्बलडन मिक्स्ड डबल्स चैंपियन क्रॉस्कीक और स्कूप्स्की को हराने के बाद सानिया मिर्जा (Sania Mirza) भावुक (Emotional) हो गईं। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, ‘हम दौरे पर सर्वश्रेष्ठ मिश्रित युगल टीमों में से एक के साथ खेल रहे थे और हमें पता था कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मुझे खुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे।’
सानिया मिर्जा ने कहा, ‘यह एक अद्भुत मैच था। जाहिर है कि अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेलने को लेकर मैं बहुत नर्वस हैं। हालांकि, रोहन के साथ खेलना बहुत खास है। जब मैं 14 साल की थी, तब रोहन मेरे पहले मिक्स्ड डबल्स पार्टनर थे। हम यहां खुद को एक और मौका देने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।’
डबल्स में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मैं बहुत भावुक हूं, लेकिन मैं लोगों के सामने रोने वाली नहीं हूं। हालांकि, इस समय मैं बिल्कुल रोने की स्थिति में ही हूं। मैं यहां से मिले प्यार को महसूस करतीं हूं। मैं यहां 18 साल से आ रही हूं।’
सानिया ने कहा, ‘यह मेरे लिए घर जैसा लगता है। ईमानदारी से कहूं तो यहां मेरा परिवार है। मैं घर का खाना खाती हूं। मुझे यहां इतना घर का खाना मिलता है। ये सभी भारतीय हैं मेरे लिए आते हैं और मेरा समर्थन करते हैं। यह काफी लंबी यात्रा रही है और मैं वास्तव में यह सब मिस करने वाली हूं।’