scorecardresearch

दिग्गज सलीम दुर्रानी का निधन, काबुल में पैदा हुआ क्रिकेटर प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए था मशहूर

सलीम दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था।

Salim Durani death|Salim Durani|Salim Durani news
सलीम दुर्रानी का 88 वर्ष की आयु में निधन। (फाइल)

फिल्म के किसी नायक की तरह आकर्षक लगने वाले, खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी और प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए जाने जाने वाले 1960 के दशक के दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का रविवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनके परिवार के निकट सूत्रों ने उनकी निधन की सूचना की पुष्टि की। उन्होंने बॉलिवुड में प्रवीन बाबी के साथ फिल्म में काम किया था।

जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था

सलीम दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था। काबुल में जन्मे दुर्रानी न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे। उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेले।

सलीम दुर्रानी का करियर

सलीम दुर्रानी ने 1961-62 में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की एतिहासिक 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कोलकाता और मद्रास में आठ और 10 विकेट लिए थे। दोनों मैच टीम जीती थी। दुरानी ​​अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग शैली के लिए जाने जाते थे। उन्होंने भारत के लिए 50 पारियों में एक शतक और सात अर्द्धशतक लगाए और 1,202 रन बनाए।

बॉलीवुड में प्रवीन बाबी के साथ किया फिल्म

इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के एक दशक बाद सलीम दुर्रानी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लाइव लॉयड और गारफील्ड सोबर्स दोनों को आउट कर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्टार क्रिकेटर ने 1973 में फिल्म चरित्र में प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रवीन बाबी के साथ अभिनय करते हुए बॉलीवुड में भी काम किया।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 10:42 IST
अपडेट