सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), इरफान पठान (Irfan Pathan), सुरेश रैना (Suresh Raina) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Kaif) को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है। इरफान पठान ने ट्विटर पर एक वीडियो (Video) शेयर किया। वीडियो में मोहम्मद कैफ और इरफान पठान दोनों मौजूद हैं। वीडियो में कैफ कह रहे हैं, ‘इरफान पठान डीप फाइन लेग में फील्डिंग कर रहे हैं। बल्लेबाज ने पुल किया।’
फिर कैफ अपना बायां हाथ हवा में हिलाते हुए कहते हैं, ‘हवा में गेंद है और पठान भाग रहे हैं।’ कैफ इशारों में बताते हैं कि इरफान पठान कैच लेने के चक्कर में गिर पड़ते हैं। इसके बाद कैफ हंसने लगते हैं। इरफान पठान भी हंसते हुए कहते हैं, ‘यह झूठ है। बहुत झूठ है।’ इस पर कैफ ने कहा, ‘लगता था कि पठान कैच छोड़ देंगे।’ इरफान पठान पूछते हैं, ‘लगता किसको था?’
कैफ हंसते हुए कहते हैं, ‘मुझे, लेकिन अच्छी फील्डिंग (Fielding) की।’ पठान कहते हैं, ‘नहीं, जतिन इस पर भरोसा नहीं करना।’ इरफान पठान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे अजीज दोस्त मोहम्मद कैप को जन्मदिन की बधाई। भाई खुश रहो, आबाद रहो और पुरानी बातें कम मसाले के साथ कहो, यही दुआ है।’
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी मोहम्मद कैफ को ट्विटर (Twitter) पर जन्मदिन की बधाई। युवराज ने एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में मोहम्मद कैफ मैदान में युवराज की गोद में सिर रखकर लेटे हुए हैं।
युवराज ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हमारे भाई साहब को जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारक। कितने खुश लग रहे हो मेरी गोदी में लेट के। आपको आने वाले साल शानदार गुजरे इसके लिए शुभकामनाएं भाई! बहुत सारा प्यार।’
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी मोहम्मद कैफ के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन (Birthday) की बधाई (Congratulations) दी। सचिन ने लिखा, ‘उस आदमी को जन्मदिन मुबारक हो जिसकी मैदान पर फुर्ती अब भी कम नहीं हुई है। कैफू को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। हमेशा ऐसी ही ऊर्जा (Energy) बिखेरते रहो।’
सुरेश रैना ने मोहम्मद कैफ को बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो @MohammadKaif भाई इस दिन के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। आपका जन्मदिन बहुत शानदार हो। आपको ढेर सारा प्यार।’ पीयूष चावला (Piyush Chawala) ने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के साथ वाली तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में एक दिसंबर 1980 को जन्में मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 एकदिवसीय मैच खेले हैं। नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में कैफ की मैच जिताऊ पारी आज भी बहुत से क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में मौजूद है।