सचिन तेंदुलकर को अब कोई भी बना सकता है अपना गुरु, मुफ्त में ऑनलाइन कोचिंग देंगे ‘क्रिकेट के भगवान’
सचिन तेंदुलकर ने एएनआइ से बातचीत में बताया, ‘मैं ऑनलाइन नि:शुल्क सत्र कर रहा हूं। कोई भी इसमें शामिल हो सकता है। यह पूरा विचार मेरे अनुभवों को साझा करने के बारे में है।’

महान क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को अब कोई भी अपना गुरु बना सकता है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर मुफ्त में ऑनलाइन कोचिंग देंगे। तेंदुलकर लाइव (Live) इंटरेक्टिव कक्षाओं की एक सीरीज आयोजित करने के लिए तैयार हैं। ये कक्षाएं अनएकेडमी (Unacademy) सीखने वालों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होंगी।
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने घोषणा की है कि इस मामले को लेकर उसके और तेंदुलकर के बीच करार हुआ है। इस करार के हिस्से के रूप में, अनएकेडमी लनर्स (Unacademy Learners) को लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस की एक सीरीज मिलेगी। इसके जरिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उनसे सलाह भी ली जा सकती है। इस सुविधा हर किसी के लिए Unacademy प्लेटफॉर्म पर निःशुल्क उपलब्ध है। सचिन तेंदुलकर को अनएकेडमी के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है।
सचिन तेंदुलकर ने एएनआइ से बातचीत में बताया, ‘मैं ऑनलाइन नि:शुल्क सत्र कर रहा हूं। कोई भी इसमें शामिल हो सकता है। यह पूरा विचार मेरे अनुभवों को साझा करने के बारे में है। मैंने बहुत सारे बच्चों के साथ शारीरिक रूप से बातचीत की है, लेकिन डिजिटल बातचीत पहली बार होगी। यह विचार अब कुछ सौ युवाओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह लाखों के पास जाएगा। यह हमारा लक्ष्य है और हर किसी के पास यह पहुंच होनी चाहिए और मुझसे सवाल पूछने में सक्षम होना चाहिए।’
पिछले हफ्ते, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 2021 प्लेयर के ऑक्शन (नीलामी) में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। फ्रैंचाइज़ी द्वारा चुने जाने के बाद अर्जुन ने उत्साह व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, ‘वह हमेशा से मुंबई इंडियंस के ‘डाई-हार्ड’ प्रशंसक रहे हैं।
मुंबई इंडियंस की ओर से जारी वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर ने कहा था, ‘मैं बचपन से ही मुंबई इंडियंस का हमेशा से ही बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैं कोच, मालिकों और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं एमआई पलटन में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।’