मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पदाधिकारी भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरे टी20 के दौरान अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में महिला टी20 विश्व कप विजेता अंडर-19 क्रिकेटरों को सम्मानित करेंगे। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ( Jay Shah) ने 30 जनवरी 2023 को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
जय शाह ने रविवार को खिताब जीतने के बाद पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और बीसीसीआई (BCCI) के पदाधिकारी एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 6:30 बजे U19 महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Under-19 Cricket World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम (Team India) को सम्मानित करेंगे। युवा क्रिकेटर्स ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे।’
इससे पहले रविवार को जय शाह ( Jay Shah) ने कहा था, ‘भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है। मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’
जय शाह (Jay Shah) ने लिखा था, ‘यह निश्चित रूप से शानदार साल है। मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली टीम निश्चित रूप से एक जश्न की हकदार है।’
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ने वैश्विक टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा। महिला क्रिकेट भारत ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है।
भारतीय अंडर-19 महिला टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार 31 जनवरी 2023 को मुंबई पहुंचेगी और बुधवार एक फरवरी 2022 को अहमदाबाद जाएगी। सम्मान समारोह अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर आयोजित किया जाएगा।