SA20: लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। अब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। काव्या मारन (Kavya Maran) की फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है। लीग में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को कैरेबियाई क्रिकेटर अलजारी जोसेफ की जगह शामिल किया है।
टेम्बा बावुमा ने क्या कहा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) की ओर जारी वीडियो में टेम्बा बावुमा ने कहा, ” मैं SA20 के बचे मैचों के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न कैप टीम के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। मैं अवसर का इंतजार कर रहा हूं और एक बेहतरीन समूह का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं और मुझे यकीन है कि अच्छी यादें बनेंगी।” सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। प्रिटोरिया कैपिटल्स शीर्ष पर है।
जोबर्ग सुपर किंग्स से जुड़े मैथ्यू वेड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुसार मैथ्यू वेड (Matthew Wade) जोबर्ग सुपर किंग्स से पहले ही जुड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से पहुंचे और जोसेफ की जगह ली, जो जिम्बाब्वे में वेस्टइंडीज टीम से जुड़ने के लिए टीम छोड़ चुके हैं। कैरेबियाई टीम 4 फरवरी से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैच खेलेगी। 26 वर्षीय जोसेफ ने सात मैच खेले, जिसमें उन्होंने सुपर किंग्स के लिए चार विकेट लिए। टीम वर्तमान में छह टीमों की लीग में चौथे स्थान पर है।
मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी ने टिम डेविड को अपने साथ जोड़ा
इस बीच, मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी एमआई केप टाउन (MI Cape Town) ने सीजन के शेष मैचों के लिए टिम डेविड (Tim David) और हेनरी ब्रूक्स (Henry Brooks ) को अपने साथ जोड़ने की जानकारी दी। 26 वर्षीय डेविड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हैं। वह गुरुवार को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी से जुड़ गए।