वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अपने पूरे रंग में नजर आए और कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। डिकॉक ने अपने ओपनिंग पार्टनर रिजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर टीम के लिए 6 ओवर में 102 रन बना डाले। यही नहीं टी20 क्रिकेट इतिहास में पॉवरप्ले में बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर भी रहा साथ ही साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे तेज 100 रन (5.3 ओवर) बनाने वाली टीम भीा बन गई। इस मैच में डिकॉक ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी लगाया।
सिर्फ 43 गेंदों पर डिकॉक ने पूरा किया अपना शतक
क्विंटन डिकॉक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक सिर्फ 43 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 8 शानदार छक्के और 9 चौके भी लगाए। इस मैच में उन्होंने 44 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 227.27 का रहा। डिकॉक ने इस मैच में पहले विकेट के लिए रिजा के साथ मिलकर 152 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत भी दिलाई। डिकॉक ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ा
इस मैच में डिकॉक और रिजा ने मिलकर पॉवरप्ले यानी छह ओवर में 102 रन बना डाले और इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गई। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम टॉप पर थी, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर खिसक गई है। वेस्टइंडीज ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ पॉवरप्ले में यानी 6 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बनाए थे।
T20I में उच्चतम पावरप्ले स्कोर
102/0, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज, सेंचुरियन, 2023
98/4, वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, कूलिज, 2021
93/0, वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, सेंट जॉर्ज, 2020
91/1, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, सिलहट, 2018
91/0, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड, 2018
91/1, आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, सिलहट, 2014