साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में प्रोटियाज को जीत के लिए 259 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। इस टारगेट को हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। वहीं वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका मुकाबले में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना।
साउथ अफ्रीका ने चेज किया टी20आई का सबसे बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रन बनाकर सबसे बड़े स्कोर को चेज करने का गौरव हासिल किया। इससे पहले पूर्ण सदस्य देशों में सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर दर्ज था। इस टीम ने 2018 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 245 रन बनाए थे, लेकिन अब कंगारू टीम इस मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गई है और साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर आ गई है।
T20I में सर्वाधिक सफल रन-चेज (पूर्ण सदस्य)
259/4 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज, सेंचुरियन, 2023
245/5 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018
236/6 – वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2015
230/8 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई, 2016
226/5 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2020
टी20 के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन
टी20 क्रिकेट इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के नाम पर दर्ज हो गया। इस मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रन बनाए थे और इसके जवाब में प्रोटियाज ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 259 रन बनाए। इस मैच में कुल 517 रन बने। इससे पहले टी20 के एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर इसी साल क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान बने थे। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 515 रन बनाए थे।
पुरुषों के टी20 में एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर
517 रन – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
515 रन – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान, रावलपिंडी, 2023
501 रन – टाइटन्स बनाम नाइट्स, पोटचेफस्ट्रूम, 2022
497 रन – सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स बनाम ओटागो, न्यू प्लायमाउथ, 2016
493 रन – जमैका तलवाह बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, किंग्स्टन, 2019
489 रन – वेस्टइंडीज बनाम भारत, लॉडरहिल, 2016