scorecardresearch

SA vs WI, 3rd ODI: काव्या मारन के विकेटकीपर ने 54 गेंद में ठोका शतक, साउथ अफ्रीका ने वह कर दिखाया जो 52 साल में कोई नहीं कर पाया

South Africa vs West Indies, 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका की टीम एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में 30 से कम ओवर में 250 या उससे अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली पहली टीम बन गई है।

South Africa vs West Indies SA vs WI Heinrich Klaasen Heinrich Klaasen news
साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने 119 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, उनकी टीम के गेंदबाज मार्को यानसन, ब्योर्न फोर्टुइन और गेराल्ड कोएट्जे ने 2-2 विकेट चटकाए। (सोर्स- ट्विटर/@ProteasMenCSA)

South Africa vs West Indies: काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिन क्लासेन ने 21 मार्च 2023 की रात दक्षिण अफ्रीका के पोशेफ्स्ट्रूम में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने 3 मैच की सीरीज के आखिरी एकदिवसीय में महज 54 गेंद में शतक ठोक दिया। बता दें सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में हेनरिक क्लासेन को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।

वनडे में 30 से कम ओवर में 250 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बनी साउथ अफ्रीका

हेनरिक क्लासेन के शतक और मार्को यानसन, ब्योर्न फोर्टुइन और गेराल्ड कोएट्जे की शानदार गेंदबाजी की मदद से साउथ अफ्रीका ने वह कर दिखाया जो पिछले 52 साल (एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत जनवरी 1971 में हुई थी) में दुनिया की कोई भी क्रिकेट टीम नहीं कर पाई थी। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से मिले 261 रन के लक्ष्य को 29.3 ओवर में 264 रन बनाकर हासिल कर लिया।

एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका 250 या उससे ज्यादा के लक्ष्य को 30 या उससे कम ओवर में हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम यूं तो ‘चोकर्स’ के नाम से कुख्यात है, लेकिन भारत में इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऐसी जीत निश्चित रूप से उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाली होगी। साथ ही विश्व कप विजेता के फेवरिट्स में भी उसे शामिल करेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में की 1-1 की बराबरी

दक्षिण अफ्रीका ने पोशेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 48 रन से जीत हासिल की थी। हेनरिक क्लासेन ने 61 गेंद की तूफानी पारी में 15 चौके और पांच छक्के जड़े।

वेस्टइंडीज की टीम 48.2 ओवर में हो गई ढेर

हेनरिक क्लासेन ने महज 54 गेंद में करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 30वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर छक्का और दो चौके लगाकर 123 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज की पारी को 48.2 ओवर में 260 रन पर समेटने के बाद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसन, ब्योर्न फोर्टुइन और गेराल्ड कोएट्जे ने 2-2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 72 रन बनाए। टीम के लिए निकोलस पूरन (39) और जेसन होल्डर (36) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

बहुत शानदार नहीं हुई थी साउथ अफ्रीका की शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। रायन रिकेल्टन, टोनी डी जोरजी, रॉसी वैन डेर डूसेन और कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्कराम 87 रन तक पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ मन मुताबिक रन बनाए।

हेनिरक क्लासेन ने डेविड मिलर (17) के साथ 55 रन की साझेदारी की। फिर यानसन (43) के साथ 62 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 50 रन देकर तीन विकेट लिए।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 11:57 IST
अपडेट