South Africa vs England: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जेसन रॉय (Jason Roy) ने इंग्लैंड (England) के लिए 113 रन बनाए, लेकिन उनके शतक पर पानी फिर गया। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने शुक्रवार को पहले वनडे में 27 रन से जीत दर्ज की। रॉय ने इंग्लैंड के लिए 113 रन बनाए और डेविड मलान (59) के साथ 118 गेंदों पर 146 रन की उनकी साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
इंग्लैंड (England) का स्कोर एक समय 20 ओवर में 146-0 था। इसके बाद एनरिख नॉर्खिया ने 62 रन देकर 4 विकेट, सिसंडा मगाला ने 46 रन देकर 3 विकेट और कागिसो रबाडा के 46 रन पर 2 विकेट की मदद से साउथ अफ्रीका (South Africa) ने इंग्लैंड (England) को 44.2 ओवर में 271 पर समेट दिया। हालांकि, इस रन-चेज के दौरान विवाद हुआ जब शॉर्ट लेग पर खड़े अंपायर मराइस इरासमस (Marais Erasmus) उल्टी दिशा में देख रहे थे और गेंद डाल दी गई। जेसन रॉय (Jason Roy) 97 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
मराइस इरासमस की हरकत से लोग हैरान
मराइस इरासमस (Marais Erasmus) की इस हरकत को देखकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि अंपायर्स को भी वनडे क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं है। एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि यह पीछे की ओवर मुड़कर क्या कर रहे हैं। बता दें कि वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। फटाफट क्रिकेट के इस दौर में स्टेडियम में 50 ओवर का क्रिकेट देखने के लिए काफी कम लोग आ रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट के इस प्रारूप को लेकर सवाल उठ रहा है।
रस्सी वान डेर डूसन ने लगाया शतक
इंग्लैंड (England) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से रस्सी वान डेर डूसन (Rassie van der Dussen) ने 117 गेंद पर 111 और डेविड मिलर (David Miller) ने 56 गेंद पर 53 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3 विकेट झटके। तीन मैचों की सीरीजज का दूसरा मैच रविवार 29 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरा मैच बुधवार 1 फरवरी को खेला जाएगा।