RR vs SRH: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
लीग में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में जीतना होगा ये मैच।

RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 45वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स हर हाल में जीतना चाहेगी। राजस्थान की टीम अबतक खेले गए 11 मैचों में 4 जीतकर 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 10 मैचों में 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ लगभग चौथे स्थान पर है। अपने पिछले मैच में राजस्थान ने कोलकाता को तीन विकेट से मात दी थी। लेकिन इस मैच में राजस्थान को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो विश्व कप कैम्प में शामिल होने के लिए इंग्लैंड रावना हो गए हैं। वहीं हैदराबाद को भी अपने स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी। बेयरस्टो भी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन –
राजस्थान रॉयल्स – अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (डब्ल्यू), स्टीवन स्मिथ (सी), रियान पराग, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशन थॉमस
सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वार्नर, केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (w), दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, के खलील अहमद