IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले रॉस टेलर ने टीम इंडिया को चेताया, कहा- घर में हमारी स्थिति मजबूत
IND vs NZ: भारत का न्यूजीलैंड दौरा शुक्रवार यानी कि 24 जनवरी से आकलैंड में टी20 श्रृंखला से शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 24 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरे पर विराट सेना तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। यह सीरीज आगामी टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। लेकिन, न्यूजीलैंड के दिग्गज और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि अपने घरेलू मैदान पर उनकी टीम भारत को शिकस्त दे सकती है।
न्यूजीलैंड ने हाल में ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से श्रृंखला गंवाई थी जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे श्रृंखला में हराया है। लेकिन टेलर का मानना है कि कीवी टीम इस बार अपने परिणाम बदलने में सफल रहेगी। टेलर ने अभ्यास सत्र के बाद स्थानीय मीडिया से कहा कि हमें (ऑस्ट्रेलिया ने) पूरी श्रृंखला में हर विभाग में मात दी लेकिन अब हम घरेलू धरती पर खेलेंगे और भारत पूरी तरह से भिन्न प्रतिद्वंद्वी होगा।
उन्होंने कहा कि वह दुनिया की नंबर एक टीम है लेकिन परिस्थितियां हमारे अनुकूल होंगी, इसलिए पहले सीमित ओवरों का चरण निकलने दो और इसके बाद उस पर (टेस्ट) बात करेंगे। भारत का न्यूजीलैंड दौरा शुक्रवार यानी कि 24 जनवरी से आकलैंड में टी20 श्रृंखला से शुरू होगा। टेलर ने उन चुनौतियों का भी जिक्र किया जिनका सामना ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान सभी टीमों को करना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि पहली बार वह टी20 विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है और आपने बिग बैश में देखा। सीमा रेखा बड़ी हैं इसलिए आपको वहां दुनिया के अन्य क्षेत्रों की तुलना में अलग तरह से खेलना होता है। बता दें कि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका शिखर धवन के रूप में लगा है और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे मैच में उनके कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद वह टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।