अहमदाबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सबको बताया था कि बल्लेबाजी के दौरान कोहली अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। उन्हें कमजोरी लग रही थी, लेकिन बीमार होने के बाद भी वो खेलते रहे और बेहतरीन पारी खेली। अनुष्का ने लिखा था कि बीमार होने के बाद भी आपने शानदार बल्लेबाजी की और आपने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। अब चौथा मैच ड्रॉ हो गया और इसके बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए तब उनसे पूछा गया कि क्या विराट कोहली बीमार थे।
विराट कोहली नहीं थे बीमार
इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि आप सोशल मीडिया पर जो कुछ देख रहे हैं उस पर विश्वास ना करें। ये मत सोचिए कि विराट कोहली बीमार थे, हां वो बस थोड़ा सा खांस रहे थे। अब रोहित शर्मा के इस खुलासे के बाद क्या ये माना जाए कि अनुष्का शर्मा ने जो कुछ लिखा था वो सही नहीं था। वैसे मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी कहा था कि विराट कोहली जिस तरह से विकेट के बीच दौड़ रहे थे उससे ऐसा लग तो नहीं रहा था कि वो बीमार थे या फिर मुझे ऐसा लगा ही नहीं कि वो बीमार हैं। वैसे अनुष्का शर्मा की बातों पर फैंस ने विश्वास कर लिया कि शायद कोहली बीमार थे, लेकिन रोहित और अक्षर के मुताबिक वो बीमार नहीं थे।
कोहली की पारी ने ठोस स्थिति में पहुंचाया
रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे बहुत खुश हूं। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं और हम हमेशा से जानते थे कि ये यहां और वहां की कुछ पारियों की बात है। उन्होंने खूबसूरती से बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में हमारी ठोस स्थिति के पीछे विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ रहा। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। कोहली भारत की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।