Rohit Sharma Press Conference: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर से खेला जाएगा। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि उनका ध्यान सीरीज जीतने पर है। लगातार खिलाड़ियों को मिल रहे ब्रेक पर भी उन्होंने जवाब दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा हम खिलाड़ियों का बोझ हल्का करने के लिए उन्हें आराम देते हैं और आने वाले वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों का वर्कलोड़ (Workload) मैनेज किया जा रहा है।
मैच से पहले रोहित शर्मा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rohit Sharma did press conference before the match)
रोहित ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले 7-8 साल से बांग्लादेश हमें चुनौती देती आई है। हमें उनके खिलाफ आसान जीत नहीं मिली है। टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके खिलाफ बड़ी जीत नहीं मिली थी। ऐसे में बांग्लादेश से सीरीज जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। हम बांग्लादेश में 2015 में एक सीरीज हारे थे। हमारे लिए यह दौरा उतना आसान नहीं होने वाला है। बांग्लादेश की टीम अब बहुत बेहतर है।”
हमें दिखाना होगा बेहतर खेल (we have to show better game)
रोहित ने कहा- हमें मेजबानों को हराने के लिए बेहतर खेल दिखाना होगा। बांग्लादेश की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। ऐसे में टीम जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी। ऐसे में मैच प्रतिस्पर्धी और रोमांचक हो सकते हैं। भारतीय टीम भी जहां जाती है, उन्हें दर्शकों का अच्छा समर्थन मिलता है, लेकिन बांग्लादेश में इसकी उम्मीद कम है। बता दें कि भारतीय टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं।
रोहित ने आगे कहा, “लेकिन हम इस बात पर नजर रखेंगे कि एक टीम के तौर पर हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम एक साथ इतनी सारी चीजों के बारे में न सोचें, जैसे हमें इस या उस संयोजन का उपयोग करना है, हमें इस व्यक्ति या उस व्यक्ति या विश्व कप में खेलना है। मुझे और कोच को इस बात का अंदाजा है कि हम क्या करना चाहते हैं। एक बार जब हम विश्व कप के करीब होंगे तो हम इसे कम कर देंगे। हम विश्व कप तक सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं।”