Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय पर बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम (Team India) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली। वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वो तीसरे वनडे और पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। लेकिन अब भारतीय टीम के साथ दूसरे टेस्ट से पहले रोहित (Rohit Sharma) जुड़ने जा रहे हैं। दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा।
रोहित शर्मा 18 दिसंबर को जुडेंगे टीम के साथ (Rohit Sharma will join the team on December 18)
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद रोहित शर्मा भारत वापस लौट आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने दूसरे टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध करा दिया है और वह 18 दिसंबर यानी आज ही बांग्लादेश के लिए रवाना होने वाले हैं।
फील्डिंग करते हुए लगी थी चोट (Got hurt while fielding)
दूसरे वनडे में बांग्लादेश की पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए रोहित के बाएं अंगूठे में चोट लगी थी। इसके चलते वह ओपनिंग करने नहीं उतरे थे। हालांकि रोहित को सात विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। चोट के बावजूद रोहित ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रोहित के अलावा के चोट के कारण दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
रोहित के टीम से जुड़ने के साथ इस खिलाड़ी की हो सकती छुट्टी (Rohit joining the team, this player may be released)
पहले टेस्ट के लिए चोटिल रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। रोहित शर्मा की वापसी के बाद उनको भारत लौटना पड़ सकता हैं। अभिमन्यु ईश्वरन पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल टीम की कप्तानी करते हैं।