Rohit Sharma on Mohammad Siraj and Mohammad Shami: टीम इंडिया (Team India) ने न्यजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे वनडे में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। रायपुर (Raipur) मे इस जीत की नींव मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजी ने रखी। मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 3 और मोहम्मद सिराज ने 10 रन देकर 1 विकेट लिया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि दोनों गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लंबे स्पेल चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मद्देनजर उन्हें अटैक से हटा दिया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को 8वें ओवर के बाद अटैक से हटा दिया था। तब न्यूजीलैंड का स्कोर 10 रन पर 3 विकेट था। शमी ने 4 ओवर में 5 रन देकर 2 और सिराज ने 4 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट लिए थे। इसके बाद शमी ने 16वें और 18वें ओवर और सिराज ने 21 वें और 23वें ओवर में गेदबाजी की। शमी ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर फिन एलेन को डक पर पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद उन्होंने डारेल मिचेल ने 1 और पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल को 22 रन पर पवेलियन भेजा। सिराज ने हेनरी निकोल्स को 2 रन पर पवेलियन भेजा।
रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की तारीफ की
मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “पिछले पांच मैचों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हमने उनसे जो कुछ भी मांगा है, उन्होंने आगे बढ़कर उसे पूरा किया है। आप आमतौर पर भारत में इस प्रकार की सीम मूवमेंट नहीं देखते हैं, ऐसा भारत के बाहर देखने को मिलता है। इनके पास बेहतरीन कौशल हैं। वे काफी कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें इसका लाभ मिलते देखना बहुत अच्छा लगता है।”
250 रन का स्कोर चुनौतिपूर्ण होता
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, “हमने कल अभ्यास किया था और लाइट्स में गेंद मूव कर रही थी। हमें पता था कि 250 रन तो यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होता, लेकिन इसी वजह से हमने लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया। हमने पहले मैच में बल्लेबाजी की थी, इसलिए इस मैच में खुद को चुनौती देने चाहते थे। मुझे नहीं पता कि मैं इंदौर में क्या करूंगा। टीम का मनोबल ऊपर है और यह देखना अच्छा है।
बड़े स्कोर न बना पाने से चिंतित नहीं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह भी कहा, “मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लंबे स्पैल करने के लिए उतावले थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि टेस्ट सीरीज भी आने वाली है, इसलिए हमें खुद का भी ख्याल रखने की जरूरत है। मैं अब अपने खेल में थोड़ा बदलाव करने की कोशिश कर रहा हूं। गेंदबाजों को टारगेट करने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है। मुझे पता है कि बड़े स्कोर नहीं हो रहे हैं, लेकिन मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं।”