Rohit Sharma brain fed moment in IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भूलने की आदत से हर कोई वाकिफ है। कभी वह फ्लाइट में आइपॉड भूलते हैं, तो कभी होटल में रिंग। न्यूजीलैंड (New Zealnad) के खिलाफ रायपुर (Raipur) में दूसरे वनडे के दौरान रोहित शर्मा की भूलने की आदत लाइव देखने को मिली। टॉस के बाद वह भूल गए कि फैसला क्या लेना है। उन्होंने 20 सेकेंड तक सोचने के बाद रवि शास्त्री को बताया कि वह फील्डिंग करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टॉस का वीडियो ट्वीट किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सवाल किया कि वह क्या करेंगे? रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत देर तक चुप रहे, सिर खुजाया। इस दौरान न्यूजीलैंड के टॉम लैथम (Tom Latham) और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ हंसते दिखे। भारतीय कप्तान ने अंततः पहले फील्डिंग का विकल्प चुना।
रोहित शर्मा बोले – भूल गया क्या करना चाहते थे
रायपुर वनडे में टॉस के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “मैं भूल गया था कि हम क्या करना चाहते थे, टॉस के फैसले के बारे में टीम के साथ काफी चर्चा की थी। मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहते हैं, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह जानते हुए कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी और यही हमारे सामने चुनौती थी। यह हमारे लिए टेस्ट होगा।”
रोहित शर्मा ने और क्या कहा?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा, “ब्रेसवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और मैच जीत लिया। अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ी ओस थी, लेकिन क्यूरेटर ने कहा है कि मैच पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। हमने हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी की, हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।” बता दें कि रायपुर में खेले जा रहे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।