रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट (Road Safety World Series T20 2020-21) के छठे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर शनिवार (5 मार्च) को खेले गए इस मैच को जीतकर श्रीलंका लीजेंड्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके 3 मैच में दो जीत और एक हार के बाद 8 अंक हैं। पहले स्थान पर इंडिया लीजेंड्स की टीम है। उसने अपने सभी तीनों मैच जीते हैं। उसके 12 अंक हैं।
श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर नरसिंह देवनारायण 2 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए। इसके बाद विलियम पर्किंस और कप्तान ब्रायन लारा ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। पर्किंस 15 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। पर्किंस के आउट होने के बाद लारा को ड्वेन स्मिथ का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की।
स्मिथ अर्धशतक लगाने से चूक गए। अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27 गेंद पर 47 रन ठोक दिए। इस दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 174.07 रहा। महेंद्रा नागामुटू का बल्ला नहीं चला। वे 9 रन बनाकर दिलशान का शिकार बन गए। टिनो बेस्ट ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए। उन्होंने 11 गेंद पर 18 रन ठोके। लारा 49 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 8 चौके लगाए। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाए।
श्रीलंका लीजेंड्स ने 158 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया। उसके लिए उपुल थरंगा ने नाबाद 53 रन बनाए। थरंगा ने 35 गेंद की पारी में 8 चौके लगाए। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 37 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 47 रन बनाए। चमारा सिल्वा ने 15 गेंद पर 22 रन ठोके। अपने जमाने के विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या ने 14 गेंद पर 12 रन बनाए। रसेल अर्नाल्ड 5 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका लीजेंड्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।