रेसलर से फाइटर बनीं रितु फोगाट का धमाल, चौथी बार MMA चैम्पियनशिप खिताब जीता
फोगाट की तुलना में टॉरेस के खाते में ज्यादा फाइट दर्ज थी। उसने 8 फाइट कर रखी थीं जबकि फोगाट ने तीन फाइट की थीं। रितु ने अपने रेसलिंग करियर में तीन भारतीय नेशनल चैंपियनशिप और 2016 में कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता था।

भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट फाइटर रितु फोगाट ने लगातार चौथा एमएमए चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। भारत की इस पहलवान ने फिलीपीन की जोमारी टोरेस को वन चैम्पियनशिप के पहले दौर में तकनीकी नॉकआउट में हराया। उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा ,‘‘मैं लगातार अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रही हूं। यह आसान मैच नहीं था लेकिन भविष्य में चुनौतियां और भी कठिन होंगी। अब मेरा ध्यान वन महिला एटमवेट ग्रां प्री जीतने पर है और मैं मेहनत कर रही हूं।’’
द इंडियन टाइग्रेस के नाम से फेमस रितु फोगट एक बार फिर विजयी रही। फोगाट की तुलना में टॉरेस के खाते में ज्यादा फाइट दर्ज थी। उसने 8 फाइट कर रखी थीं जबकि फोगाट ने तीन फाइट की थीं। रितु ने अपने रेसलिंग करियर में तीन भारतीय नेशनल चैंपियनशिप और 2016 में कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता था। रितु ने इस जीत के साथ ही प्रो एमएमए में अपने 4-0 के रिकॉर्ड को कायम रखा है।
Ritu Phogat earns her third-straight victory in 2020 with a dominant TKO of Jomary Torres! @PhogatRitu #ONEBigBang #WeAreONE #ONEChampionship pic.twitter.com/0xlhPF0qBA
— ONE Championship (@ONEChampionship) December 4, 2020
रितु ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं लगातार सर्कल में उसे धक्का दे रही थी। टॉरेस के साथ मैच उसी का गवाह है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उससे ONE: Big Bang में लड़ने का मौका मिला। हालांकि, यह एक आसान मैच नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि मेरे पास भविष्य में मुकाबला करने के लिए बड़ी चुनौतियां हैं। मेरा अगला लक्ष्य ONE Women’s Atomweight Grand Prix टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल करना है।’’
It’s 4-0. Your love,support and prayers all worked . I can’t thank enough, my coaches, my team,my country, for believing in me and supporting me throughout my journey so far. It’s a team effort and I am enjoying my run. I promise to carry the same momentum to 2021 pic.twitter.com/P2CniPfu8y
— Ritu phogat (@PhogatRitu) December 5, 2020
रितु ने मैच के बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘यह 4-0 है। आपके प्यार, समर्थन और दुआओं के लिए धन्यवाद। अब तक मुझ पर विश्वास करने और अपनी पूरी यात्रा में मेरा समर्थन करने के लिए मैं अपने कोच, अपनी टीम, अपनी टीम, अपने देश का इससे ज्यादा धन्यवाद नहीं कर सकती। यह टीम का प्रयास है और मैं अपनी जीत का आनंद ले रही हूं। मैं इस गति को 2021 तक ले जाने का वादा करती हूं।’’