राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), पूर्व क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दुर्घटनास्थल से अस्पताल तक पहुंचाने वाले हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस के ड्राइवर सुशील कुमार (Sushil Kumar) और बस कंडक्टर परमजीत (Parmjit) का आभार जताया है। वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील कुमार और परमजीत की तस्वीरों के साथ दो ट्वीट किए।
पहले ट्वीट में वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘ऋषभ पंत को जलती हुई कार (Burning Car) से दूर ले जाने वाले हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के ड्राइवर सुशील कुमार (Sushil Kumar) का आभार। उसे (ऋषभ पंत को) बेडशीट (Bed-Sheet) में लपेट कर एंबुलेंस (Ambulance) बुलाई। आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं सुशील जी।’ वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील कुमार को रियल हीरो (Real Hero) भी करार दिया।
VVS Laxman ने बस ड्राइवर और कंडक्टर के प्रेजेंस ऑफ माइंड की तारीफ की
वीवीएस लक्ष्मण ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘बस कंडक्टर परमजीत का भी विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। परमजीत ने ड्राइवर सुशील के साथ मिलकर ऋषभ की मदद की। इन निस्वार्थ लोगों का बहुत आभारी हूं, जिनके पास प्रेजेंस ऑफ माइंड और बड़ा दिल है। उनका और मदद करने वाले अन्य सभी का आभार।’
पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने भी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की बातों को दोहराते हुए ट्वीट किया। सुनील जोशी ने भी सुशील कुमार को रियल हीरो बताया। आम आदमी पार्टी (AAM ADAMI PARTY) से राज्यसभा सदस्य और पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वीवीएस लक्ष्मण के ट्वीट (Tweet) को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुशील कुमार जी आपका बहुत धन्यवाद।’ इसके अलावा नमस्ते वाली दो इमोजी पोस्ट करने के साथ-साथ हरभजन ने भी सुशील कुमार को रियल हीरो करार दिया।
हरियाणा सरकार करेगी बस ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित
बस ड्राइवर सुशील और कंडक्टर परमजीत को पानीपत बस डिपो (Panipat Bus Depot) के जीएम जीएम कुलदीप जांगड़ा (Kuldeep Jangra) ने सम्मानित किया। उन्होंने यह भी बताया कि मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करने के लिए राज्य सरकार भी दोनों को सम्मानित करेगी।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी शुक्रवार यानी 30 दिसंबर 2022 की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आईं। पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। रुड़की (Roorkee) के नरसन बॉर्डर के पास पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में आ लग गई। तभी वहां से गुजर रहे हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने पंत को कार से बाहर निकालने में मदद की और अस्पताल तक पहुंचाया। ऋषभ पंत की हालत अब कैसी यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।