Rishabh Pant Replacement in Test: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है। उनका फरवरी-मार्च में बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में खेलना मुश्किल लग रहा है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण सीरीज है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 25 साल के इस विकेटकीपर का जगह भरना आसान नहीं है।
इंडियन टेस्ट टीम (Indian Test Team) की बात करें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) केवल विकेटकीपर नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी अहम योगदान देते हैं। वह 2022 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ऐसे में उनका विकल्प ढूढ़ना आसान नहीं होगा। हालांकि; टीम के पास उनका बैकअप विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) है, लेकिन उन्होंने अबतक डेब्यू नहीं किया है। अगर टीम इंडिया अनुभव को देखते हुए विकल्प चुनती है तो वह ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को मौका मिल सकता है। इसके अलावा लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इशान किशन (Ishan Kishan) भी एक विकल्प हैं। केएल राहुल (KL Rahul) भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
क्या यू-टर्न लेगी टीम इंडिया (Will Team India take U-Turn)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की वापसी का दरवाजा खोल सकती है। वह लगभग एक साल से टीम से बाहर हैं। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस सत्र में वह एक शतक जड़ चुके हैं। साहा को जब टीम से बाहर किया गया था तब मैनेजमेंट ने उनसे कह दिया था कि आगे चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने तक सलाह दी थी। ऐसे में क्या टीम इंडिया यूटर्न लेगी?
केएस भरत रेस में सबसे आगे (KS Bharat Frontrunner)
पिछले एक साल से केएस भरत (KS Bharat) भारत की टेस्ट टीम का नियमित रूप से हिस्सा रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक पदार्पण नहीं किया है। वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बैकअप रहे हैं। हालांकि, वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी के सीजन में फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं।
क्या इशान किशन को मिलेगा मौका? ( Will Ishan Kishan get Chance)
ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कुछ ही समय में मैच बदलने की क्षमता रखते हैं। अगर आक्रमक बल्लेबाजी के मद्देनजर खिलाड़ी का चयन हुआ तो इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में डबल सेंचुरी जड़ने के बाद उन्होंने रांची के रणजी ट्रॉफी मैच में भी शतक जड़ा था।
उपेंद्र यादव को इंडिया ए के साथ खेलने का अनुभव (Upendra Yadav)
उपेंद्र यादव (Upendra Yadav) हाल के दिनों में इंडिया ‘ए’ टीम के साथ रहे हैं और उन्होंने इंडिया ए के लिए बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच खेला था। इसमें उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा था। रेलवे का यह खिलाड़ी अच्छा कीपर है और अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकता है।
केएल राहुल भी कर सकते हैं कीपिंग (KL Rahul)
केएल राहुल (KL Rahul) भी विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। वनडे में वह मीडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं विकेटकीपिंग कर भी रहे हैं। रोहित शर्मा की वापसी के बाद प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर उनकी जगह खतरे में है। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में मौका दे सकता है।