रियो डि जिनेरियो: अमेरिकी तैराक रियान के खिलाफ मामला दर्ज, झूठी शिकायत करने का आरोप
लोशे के वकील जैफ आस्ट्रो से इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।

ब्राजीली पुलिस ने अमेरिकी तैराक रियान लोशे पर ओलंपिक के दौरान लूटपाट की झूठी शिकायत करने के लिए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गुरुवार (25 अगस्त) को एक बयान में कहा कि अमेरिका में लोशे को इसकी सूचना दी जाएगी ताकि वह ब्राजील में अपने बचाव के लिए वकील करने पर फैसला ले सके। बयान में कहा गया कि इसकी सूचना अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के नैतिकता आयोग को भी दी जाएगी। लोशे के वकील जैफ आस्ट्रो से इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App