रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया की निगाहें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर होगी। साल 2007 में जब यह टूर्नामेंट पहली बार खेला गया था तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मैन इन ब्लू ने खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम फिर यह खिताब नहीं जीत सकी है। पिछले साल विराट कोहली की नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। अब कप्तान बदलने और कोच के तौर राहुल द्रविड़ की मौजूदगी हर कोई उम्मीद कर रहा है कि टीम इंडिया खिताब अपने नाम करेगी।
इस बीच वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा दावा किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच का कहना है कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी, लेकिन खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर विजेता बनेगी। टीम ने पिछले साल खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने यह बात आईसीसी रिव्यू पर संजना गणेशन से बात करते हुए कही।
पोंटिंग ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में खेलेंगे और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया उन्हें फाइनल में हरा देगा। मौजूदा चैंपियन को घरेलू परिस्थितियां का फायदा मिलेगा। यह एक ऐसी चीज है जो पिछली बार उसके पास नहीं थी। इस बार उसे थोड़ा फायदा मिलेगा। पिछले साल मुझे और कई लोगों को लगा था कि आईपीएल के बाद यूएई की परिस्थितियां में वे जीत नहीं पाएंगे, लेकिन उन्होंने जीतकर दिखाया।”
ऑस्ट्रेलिया और भारत को किससे है खतरा
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मानना है कि जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत को टक्कर देगी। पोंटिंग ने कहा, “मुझे वास्तव में लगता है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड एक बेहतरीन टीम है और उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि कागज पर तीन टीमें जो सबसे अधिक क्लास और सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दिखती हैं वो हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड।”
पाकिस्तान को लेकर क्या बोले पोंटिंग
पाकिस्तान को लेकर पोंटिंग ने कहा, ” अगर बाबर का टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहता है, तो मुझे नहीं लगता कि वो जीत सकेंगे। मैंने उन्हें कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में काफी करीब से देखा था और मैंने तब कहा थाकि जहां तक टेस्ट मैच बल्लेबाजी का सवाल है, तो इस आदमी के लिए स्काई लिमिट है और वह पिछले कुछ वर्षों में और बेहतर हुए हैं। “