Rest of India vs Vidarbha, Irani Cup match: हनुमा विहारी (नाबाद 180) के लगातार दूसरे शतक की मदद से शेष भारत एकादश ने यहां जारी ईरानी कप के चौथे दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 374 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और रणजी चैम्पियन विदर्भ के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य रखा। विदर्भ ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए हैं। विदर्भ को अभी मैच जीतने के लिए 243 रन और बनाने हैं जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। संजय रघुनाथ 17 और अथर्वा टाइडे 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान फैज फजल खाता खोले बिना अंकित राजपूत की गेंद पर बोल्ड हो गए। संजय ने 37 गेंदों की पारी में तीन चौके और टाइडे ने 56 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए हैं।
Rest of India vs Vidarbha, Irani Cup, 4th Day Live Streaming : शेष भारत और विदर्भ के बीच खेला जाने वाला मुकाबला आप Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
Rest of India vs Vidarbha, Pitch Condition/Report Updates : दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह पिच मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही थी। वहीं दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजों ने बाजी मारी थी, चौथे दिन भी पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहेगी।
Rest of India vs Vidarbha, playing 11: इन खिलाड़ियों को दिया गया है मौका
शेष भारत – मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौथम, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, राहुल चाहर, अंकित राजपूत, तनवीर उल-हक।
विदर्भ – फैज़ फ़ज़ल (कप्तान), संजय रघुनाथ, गणेश सतीश, अथर्व तायडे, मोहित काले, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), आदित्य सरवटे, अक्षय कर्णवार, अक्षय वाखरे, यश ठाकुर, रजनीश गुरबानी।