Shubman Gill Debases Rumours Of Having Crush On Indian Actress Rashmika Mandanna: स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को हाल ही में एक अफवाह उड़ी। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आईं कि रश्मिका मंदाना 23 साल के भारतीय क्रिकेटर का क्रश हैं। एक बॉलीवुड न्यूज पेज की ओर से गिल और भारतीय अभिनेत्री के बीच कुछ होने की खबर पोस्ट करने के बाद प्रशंसकों में हड़कंप मच गया।
पोस्ट में कहा गया कि शुभमन गिल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में रश्मिका पर क्रश होने की बात कबूल की थी। अब प्रशंसक भारतीय अभिनेत्री के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, शुभमन गिल की ओर से उस पोस्ट पर टिप्पणी करके तुरंत अफवाहों को खारिज कर दिया।
@instantbollywood के इंस्टाग्राम पेज पर शुभमन गिल और रश्मिका मंदाना की तस्वीर पोस्ट की गई। इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘हाल ही में मीडिया से बातचीत में शुभमन गिल से पूछा गया कि उन्हें कौन सी अभिनेत्री सबसे ज्यादा पसंद है। शुरुआत में, शुभमन ने हंसते हुए सवाल का जवाब देने से बचने की कोशिश की, लेकिन जब दोबार पूछा गया तो उन्होंने रश्मिका मंदाना का नाम लिया और कहा कि वह उनका क्रश हैं।’
पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘शुभमन गिल के रश्मिका के लिए ‘कुछ पकने’ की खबरें अब वायरल हो चुकी हैं और रश्मिका के फैंस इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। रश्मिका ने अब तक शुभमन के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और फैंस इंतजार कर रहे हैं कि रश्मिका इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगी।’ शुभमन गिल ने पोस्ट के नीचे कमेंट्स में लिखा, ‘यह कौन सा मीडिया इंटरेक्शन था, जिसके बारे में मुझे खुद नहीं पता।’
यह पहली बार नहीं है, जब शुभमन गिल का किसी भारतीय अभिनेत्री या सेलिब्रिटी के साथ नाम जोड़ा गया है। इससे पहले सारा अली खान और शुभमन गिल के बीच अफेयर की खबरें आईं थीं। शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जा चुका है।
बता दें कि रश्मिका मंदाना ने एक साक्षात्कार में महेंद्र सिंह धोनी को अपना फेवरिट क्रिकेटर बताया था। रश्मिका मंदाना ने कहा था, ‘एमएस धोनी अपनी कप्तानी के चलते आईपीएल में भी छाए रहते हैं, इसलिए वह अब भी मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं।’