Ranji Trophy 2023, Vidarbha Vs Gujarat Match Reocrd: बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने 17 रन देकर 6 विकेट लिए। आदित्य की शानदार गेंदबाजी की मदद से विदर्भ ने गुजरात को 54 रन पर समेटने में मदद की और जामथा में 19 जनवरी 2023 को रणजी ट्रॉफी में 74 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। गुजरात को जीत के लिए सिर्फ 73 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम महज 54 रन पर ऑलआउट हो गई।
यह भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket) में सफलतापूर्वक बचाव किया गया सबसे कम लक्ष्य (Lowest Score) था। पिछला सबसे कम स्कोर 78 रन का था। जिसे 1948-49 में जमशेदपुर में दिल्ली (Delhi) के खिलाफ बिहार (Bihar) ने डिफेंड किया था। नागपुर (Nagpur) के जामथा (Jamtha) में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में 9 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच भी खेला जाना है। हालांकि, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मैच सेंट्रल पिच की जगह साइड की पिच पर खेला गया था।
बुधवार 18 जनवरी 2022 को बाएं हाथ के एक अन्य स्पिनर सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) ने 74 रन देकर 6 विकेट लिए थे और विदर्भ को दूसरी पारी में 254 रन पर ही सीमित कर दिया था। उस समय, गुजरात (Gujarat) की जीत एक औपचारिकता की तरह लग रही थी, लेकिन लगता है कि गुरुवार 19 जनवरी 2023 को आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) अलग ही प्लान के साथ मैदान पर उतरे।
गुजरात की ओर से सिर्फ सिद्धार्थ देसाई ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) ने गुरुवार को फिर गुजरात की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे का भरपूर समर्थन मिला। हर्ष दुबे (Harsh Dubey) ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए। सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले एकमात्र गुजरात के बल्लेबाज थे। सिद्धार्थ देसाई 3 चौके की मदद से 47 गेंद में 18 के स्कोर पर रन आउट हुए।
आदित्य सरवटे ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
आदित्य सरवटे को उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (81 रन देकर 11 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपनी नवीनतम जीत के बाद विदर्भ अब ग्रुप डी में पंजाब के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। हालांकि, टेबल-टॉपर्स मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने खेल में फॉलोऑन खेलने के बाद पंजाब के दूसरे स्थान पर रहने की संभावना है। विदर्भ का ग्रुप राउंड का अंतिम मैच पंजाब के खिलाफ है। जो तय कर सकता है कि कौन नॉकआउट में जगह बना सकता है।