Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में लगातार दूसरे दिन एक गेंदबाज ने 8 विकेट चटकाए। राजस्थान (Rajasthan) के मानव सुथार (Manav Suthar) ने 8 विकेट लेकर पुडुचेरी (Puducherry) की पारी को 104 रनों पर समेट दिया। मंगलवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के तेज गेंदबाज दीपक धपोला (Deepak Dhapola) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के खिलाफ 8 विकेट चटकाए थे। मानव सुथार (Manav Suthar) ने पहली पारी में शतक जड़ने से चार रन दूर रह गए। उन्होंने इस मैच में कुल 11 विकेट चटकाए। राजस्थान (Rajasthan) ने पहली पारी में 335 रन बनाए। जबकि पुडुचेरी (Puducherry) ने पहली पारी में 104 और दूसरी पारी में 130 रन बनाए।
Rajasthan ने पहली पारी में बनाए 335 रन
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 335 रन बनाए। राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा ने शानदार पारी खेलते 94 रन बनाए। वह शतक से 6 रन दूर रह गए। वहीं मानव सुथार ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली। अंत में उनका साथ कोई नहीं दे सका। दीपक और मानव सुथार की शानदार पारियों के दम पर राजस्थान ने पुडुचेरी के खिलाफ पहली पारी में 335 रन बनाए। पुडुचेरी के लिए सागर ने 4, दामोदरन ने 2, संतोष ने 2, विजई राजा ने 1 और सतीश जंगीर ने 1 विकेट चटकाए।
Manav Suthar ने झटके 8 विकेट
जवाब में पुडुचेरी की टीम के लिए पारस डोगरा ने 33, अरुण कार्तिक ने 20 रन बनाए। वहीं राजस्थान के लिए मानव सुथार ने 33 रन देकर 8 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए। पुडुचेरी पहली पारी में 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पुडुचेरी को फॉलो ऑन खेलने का मौका मिला लेकिन फिर टीम 130 रनों पर ही सिमट गई।
फॉलो ऑन में खेलते हुए नेयन श्याम ने 17, जय पांडे ने 15, संतोष ने 16, पारस डोगरा ने 16, अरुण कार्तिक ने 38 और सतीश जंगीर ने 13 रन बनाए। पुडुचेरी को पारी और 101 रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के लिए गेंदबाजी करत हुए पहली पारी में 8 विकेट लेने वाले मानव सुथार ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। महिपाल लोमरोर ने 4 और दीपक हुड्डा ने 2 विकेट लिए।