Ranji Trophy 2022-23 Quarter Final: ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) के बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल (Ranji Trophy Quarterfinals) मैच के तीसरे दिन बंगाल (Bengal) की टीम लगातार तीसरे सेमीफाइनल में पहुंचने की ओर बढ़ रही है। झारखंड के खिलाफ वह मजबूत स्थिति में है। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम ने आंध्र पर शिकंजा कस लिया है। 245 रन के टारगेट के जवाब में उसने बगैर विकेट के 58 रन बना लिए हैं।
बंगाल बनाम झारखंड
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 120 गेंद में 9 चौको और 2 छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली और शीर्ष स्कोरर रहे, जिससे बंगाल ने पहली पारी में 328 रन का स्कोर बनाया। इससे उसने पहली पारी के आधार पर 155 रन की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन स्टंप तक झारखंड की टीम ने दूसरी पारी में 162 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे और वह महज सात रन से आगे थी। तीसरे दिन 11 विकेट गिरे। मैच में दो दिन का खेल बाकी है और झारखंड के निचले क्रम के बल्लेबाज हार को कुछ देर तक टालने की कोशिश करेंगे।
मध्य प्रदेश बनाम आंध्र
आंध्र की टीम ने विकेटकीपर रिकी भुई और करन शिंदे की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 379 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम 228 रन पर ही सिमट गई थी। इसके बाद तेज गेंदबाज आवेश खान (24 रन पर चार विकेट) के दमपर मध्य प्रदेश ने शानदार वापसी की। हनुमा विहारी की अगुआई वाली टीम दूसरी पारी में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। 245 रन के टारगेट के जवाब में मध्य प्रदेश ने बगैर विकेट 58 रन बना लिए। ओपनर यश दुबे 24 और हिमांशु मिस्त्री 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले साल रणजी खिताब जीतने वाली टीम को जीत के लिए 187 रन चाहिए और उसके हाथ में 10 विकेट है।
सौराष्ट्र बनाम पंजाब
सौराष्ट्र (Saurashtra) के खिलाफ पंजाब (Punjab) की टीम मजबूत स्थिति में है। सौराष्ट्र की टीम ने पार्थ भट के शतक की मदद से पहली पारी में 303 रन बनाए। पंजाब (Punjab) की टीम ने ओपनर प्रभसिमरन सिंह और नमन धीर की शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में 431 रन बनाए। सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में अबतक 4 विकेट पर 138 रन बनाए हैं और उसके पास 10 रन बढ़त है। कप्तान अर्पित वासवदा 44 और चिराग जानी 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
उत्तराखंड बनाम कर्नाटक
उत्तराखंड (Uttarakhand) की टीम कर्नाटक (Karnataka) के खिलाफ 384 रन से पीछे चल रही है। उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 116 रन पर सिमट गई थी। कर्नाटक ने पहली पारी में श्रेयस गोपाल के शतक की मदद से 606 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 106 रन बना लिए। वह 384 रन पीछे है। दीक्षांशु नेगी 27 और स्वप्निल सिंह 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं।