बेंगलुरु रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा। रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट मुकाबले 4 जून से खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 20 जून से खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी का लीग चरण मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से पहले खेला गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा था कि नॉक-आउट मुकाबले आईपीएल 2022 के बाद खेले जाएंगे।
पीटीआई के पास रणजी ट्रॉफी नॉक-आउट का कार्यक्रम है। समझा जाता है कि खिलाड़ियों के लिए कोई भी अनिवार्य पृथकवास नहीं होगा, लेकिन ‘बायो-बबल’ का माहौल बरकरार रखा जाएगा। टीमों और खिलाड़ियों को आयोजन स्थल पर पहुंचने पर निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सौंपनी होगी।
नॉक-आउट मुकाबलाों का कार्यक्रम इस प्रकार है
- चारों क्वार्टर फाइनल: 4 से 8 जून 2022 तक
- पहला क्वार्टर फाइनल : बंगाल बनाम झारखंड</li>
- दूसरा क्वार्टर फाइनल : मुंबई बनाम उत्तराखंड</li>
- तीसरा क्वार्टर फाइनल : कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश</li>
- चौथा क्वार्टर फाइनल : पंजाब बनाम मध्य प्रदेश
- दोनों सेमीफाइनल : 12 से 16 जून 2022 तक
- फाइनल मुकाबला : 20 से 24 जून 2022 तक
रणजी ट्रॉफी के पिछले फाइनल में बंगाल और सौराष्ट्र की भिड़ंत हुई थी। तब सौराष्ट्र ने पहली पारी में अहम बढ़त लेकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। रणजी ट्रॉफी 2020-21 सीजन कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब यह घरेलू प्रतिष्ठित चैंपियनशिप नहीं खेली गई थी। अंत में दो साल के बाद कड़े शेड्यूल के साथ 2021-22 सीजन लौटा था। हालांकि, प्रशंसकों को स्टेडियम में प्रवेश की मंजूरी नहीं है।
बेन स्टोक्स को सौंपी गई इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कमान

बेन स्टोक्स को गुरुवार को इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। यह ऑलराउंडर जो रूट की जगह लेगा, जिन्होंने दो हफ्ते पहले पद छोड़ दिया था, क्योंकि इंग्लैंड अपने पिछले 17 में से सिर्फ एक टेस्ट मैच में ही जीत हासिल कर पाई थी। बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लेने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है।
यह रॉब की का पहला बड़ा फैसला है। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज रॉब को हाल ही में इंग्लैंड में पुरुष क्रिकेट का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। रॉब ने कहा, ‘वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिसे हम लाल गेंद के क्रिकेट के अगले युग में इस टीम के साथ आगे ले जाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि उसने इस पेशकश को स्वीकार किया। वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार है। वह इस मौके का पूरी तरह से हकदार है।’