इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया है। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मैच में दिल्ली के युवा कप्तान यश ढुल और युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाकर दिल्ली की वापसी कराई। बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के शतक से कर्नाटक ने 25 जनवरी 2023 को जमशेदपुर में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी में मैच के दूसरे दिन पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की।
कर्नाटक ने पडिक्कल की 175 गेंद में 7 चौकों और 5 छक्कों से 114 रन की पारी की बदौलत 300 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 136 रन की बढ़त हासिल की। झारखंड की ओर से स्पिनर्स शाहबाज नदीम ने 141 रन देकर 5 और अनुकूल रॉय ने 66 रन देकर 3 विकेट चटकाए। देवदत्त पडिक्कल के अलावा विकेटकीपर बीएस शरत ने भी 75 गेंद में 60 रन की पारी खेली। झारखंड ने इसके जवाब में दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बनाए हैं। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज कुमार देवव्रत (20) और आर्यमन सेन (00) पवेलियन लौट चुके हैं।
Ranji Trophy Group C: छत्तीसगढ़ की ओर से शशांक चंद्राकर ने जड़ा शतक, 531 रन पर घोषित की पारी
रायपुर में छत्तीसगढ़ ने गोवा के खिलाफ शशांक चंद्राकर (101) के शतक और हरप्रीत सिंह के 96 रन की मदद से 9 विकेट पर 531 रन बनाकर पारी घोषित की। गोवा ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 51 रन बनाए थे।
जोधपुर में सेना ने राजस्थान पर पहली पारी में 42 रन की बढ़त बनाने के बाद दूसरी पारी में दो विकेट पर 181 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। रवि चौहान ने दूसरी पारी में सेना की ओर से 97 रन बनाए। इससे पहले सेना के 178 रन के जवाब में राजस्थान की टीम पुल्कित नारंग (39 रन पर 5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 136 रन पर सिमट गई।
राजस्थान की ओर से वाईबी कोठारी ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। पुडुचेरी में ग्रुप सी के एक अन्य मैच में पांडिचेरी ने पारस डोगरा के 159 रन से 371 रन बनाने के बाद केरल का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन करके मेहमान टीम को मुश्किल में डाला।
Ranji Trophy Group B: यश ढुल ने 74 गेंद में खेली 72 रन की पारी, आयुष बदोनी 78 रन बनाकर नाबाद
हैदाराबाद में यश ढुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इससे दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में हैदराबाद को 355 रन पर समेटने के बाद 5 विकेट पर 223 रन बनाए। पिछले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई पर दिल्ली की ऐतिहासिक जीत के दौरान ‘बीमार’ होने के कारण यश ढुल मुकाबले से बाहर रहे थे।
इस मैच में यश ढुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करते हुए 74 गेंद में 72 रन की पारी खेली। इससे पहले यश ढुल के लिए मौजूदा सत्र बेहद निराशाजनक रहा है। दिन का खेल खत्म होने पर आईपीएल स्टार आयुष बदोनी 85 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद थे।
यश ढुल ने पिछले सत्र में पदार्पण करते हुए चार शतक की मदद से 74.54 के औसत से 820 रन बनाए थे। इसके बाद यश ढुल को मौजूदा सत्र में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। टीम में 100 टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा और आईपीएल स्टार नितीश राणा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
इससे पहले हैदराबाद ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 247 रन से की। रोहित रायुडू ने 90 रन से पारी को आगे बढ़ाते हुए 153 रन बनाए। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाजों हर्षित राणा और दिविज मेहरा ने 3-3, जबकि प्रांशु विजयरन और ऋतिक शौकीन ने 2-2 विकेट चटकाए। दिल्ली की टीम अब भी 132 रन से पीछे है, जबकि उसके 5 विकेट शेष हैं।
Ranji Trophy Group D: त्रिपुरा के खिलाफ मध्य प्रदेश की अच्छी शुरुआत
मध्य प्रदेश ने इंदौर में त्रिपुरा को पहली पारी में 362 रन पर समेटने के बाद शुभम शर्मा के नाबाद अर्धशतक की बदौलत रणजी ट्राफी ग्रुप डी के मैच के दूसरे दिन स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए। त्रिपुरा ने सुबह 6 विकेट पर 239 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक 3 विकेट गंवाकर 96 रन जोड़ लिए थे। फिर टीम 134.3 ओवर में 362 रन पर सिमट गई।
अभिजीत सरकार के 68 गेंद में नाबाद 50 रन की बदौलत त्रिपुरा ने रन जोड़ना जारी रखा और 350 रन का स्कोर पार कर लिया। मध्य प्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल ने 64 रन देकर तीन और जी यादव ने 84 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आवेश खान को दो, जबकि कुमार कार्तिकेय और मिहिर हिरवानी को एक एक विकेट मिला।
जवाब में मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री (16 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इससे 9 ओवर में चाय के ब्रेक तक उसका स्कोर एक विकेट पर 28 रन था। शुभम अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। शुभम ने अब तक 91 गेंद की नाबाद पारी के दौरान सात चौके जड़े हैं। स्टंप के समय उनके साथ दूसरे छोर पर यश दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे।
गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हुआ दूसरे दिन का खेल
गीली आउटफील्ड के कारण चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर के बीच मैच में दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका। पहले दिन छह ओवर डाले गए थे, जिसमें चंडीगढ़ ने बिना विकेट गंवाये 18 रन बनाए थे। अहमदाबाद में रेलवे ने पांच बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों से पहली पारी 508 रन पर समाप्त की। इसके जवाब में गुजरात ने स्टंप तक 56 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 188 रन बना लिए थे।
मोहाली में खराब रोशनी बनी बाधा, सिर्फ 30 ओवरों का हुआ खेल
रेलवे के लिए विवेक सिंह (97), प्रथम सिंह (96), शिवम चौधरी (83), उपेंद्र यादव (79) और युवराज सिंह (50) ने अर्धशतक बनाए। इससे टीम पहली पारी की बढ़त हासिल करने से महज एक विकेट दूर है। रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने 64 रन देकर 4 विकेट झटके। इससे गुजरात की टीम पर 200 रन के भीतर आउट होने का खतरा मंडरा रहा है।
मोहाली में खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन केवल 30 ओवर ही फेंके जा सके, जबकि पहले दिन बस एक ओवर ही डाला गया था। स्टंप तक विदर्भ ने पंजाब के खिलाफ दो विकेट गंवाकर 88 रन बना लिए थे। अर्थव तायडे 26 और यश राठौड़ 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।
Ranji Trophy Group A: बंगाल ने ओडिशा को 265 रन पर समेटा
कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने अर्धशतक जड़ा लेकिन इशान पोरेल और प्रीतम चक्रवर्ती के तीन-तीन विकेट से बंगाल ने कोलकाता में बुधवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन ओडिशा को पहली पारी में 265 रन पर समेट दिया। बंगाल ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 15 ओवर में दो विकेट पर 39 रन बनाए। स्टंप के समय अभिमन्यु ईश्वरन 15 और प्रीतम सात रन बनाकर नाबाद थे।
बड़ौदा के खिलाफ नगालैंड को पारी की हार का खतरा
वडोदरा में बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी (179), निनाद राथवा (143) और अतीत सेठ (नाबाद 140) के शतक से नगालैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 561 रन बनाकर पारी घोषित की। बड़ौदा ने इसके बाद भार्गव भट (40 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से नगालैंड को 130 रन पर समेटकर फॉलोआन के लिए मजबूर किया।
फॉलोआन खेलते हुए नगालैंड ने दूसरी पारी में भी 19 रन तक तीन विकेट गंवा दिए हैं। टीम अब भी 412 रन से पीछे है और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। रोहतक में हरियाणा और उत्तराखंड तथा नादौन में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।