Ramiz Raja sacked as PCB chairman: पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) को शाहबाज शरीफ की सरकार (Pakistan Government) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से हटा दिया। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी (Najam Sethi) की अगुआई में एक 14 सदस्यीय समिति नियुक्त की है, जो अगले चार महीनों तक पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) का संचालन करेगी। इसमें पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर (Sana Mir) भी शामिल हैं। पैनल का प्रमुख बनाए जाने के बाद नजीम सेठी ने ट्वीट कर कहा कि अब हजारों क्रिकेटर्स को रोजगार मिलेगा और अकाल खत्म होगा।
पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने बुधवार देर रात एक अधिसूचना के माध्यम से टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम से पाकिस्तान की 3-0 से वाइटवॉश के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) को हटा दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की ओर जारी अधिसूचना को संघीय कैबिनेट से अनुमोदित किया जाना है, जो केवल एक औपचारिकता है।
नजम सेठी बोले- पाकिस्तान क्रिकेट का अकाल खत्म होगा (Najam Sethi Statement)
रमीज राजा (Ramiz Raja) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद नजम सेठी (Najam Sethi) ने ट्वीट करके कहा, ” रमीज राजा (Ramiz Raja) के नेतृत्व वाली क्रिकेट समिति अब नहीं रही। 2014 का पीसीबी संविधान (2014 PCB Constitution) बहाल हो गया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket) को पुनर्जीवित करने के लिए प्रबंधन समिति अथक प्रयास करेगी। हजारों क्रिकेटरों को फिर से रोजगार मिलेगा। क्रिकेट का अकाल खत्म हो जाएगा।”
रमीज राजा ने 15 महीने तक संभाला पद (Ramiz Raja was PCB Chairman for 15 months)
रमीज राजा (Ramiz Raja) को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने सितंबर 2021 में पीसीबी अध्यक्ष (PCB Chairman) बनाया था। वह 15 महीने तक इस पद पर रहे। एहसान मनी (Ehsaan Mani) के पद छोड़ने के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) पीसीबी (PCB) के 36वें अध्यक्ष बने थे। वह यह जिम्मेदारी संभालने वाले चौथे पूर्व क्रिकेटर थे।
2013 से 2018 तक पीसीबी अध्यक्ष थे नजम सेठी (Najam Sethi was the PCB chairman from 2013 to 2018)
रमीज राजा (Ramiz Raja) से पहले यह पद एजाज बट (2008-11), जावेद बुर्की (1994-95) और अब्दुल हफीज कारदार (1972-77) ने संभाला था. जो पूर्व क्रिकेटर थे। नजम सेठी (Najam Sethi) 2013 से 2018 तक पीसीबी (PCB) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे थे। उन्होंने 2018 के आम चुनावों में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी की जीत के बाद पद छोड़ दिया था।