रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 25 मई की रात इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 14 रन से हरा दिया। इस जीत से जहां फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अभी जिंदा हैं। वहीं, केएल राहुल की अगुआई वाली एलएसजी का टूर्नामेंट में अभियान खत्म हो गया। आरसीबी को एलिमिनेटर से क्वालिफायर 2 तक पहुंचाने में उसके युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अहम भूमिका निभाई। वह आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। हालांकि, इसके बावजूद रजत पाटीदार मैच के दौरान केएल राहुल से डर गए थे। मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर विराट कोहली को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।
मैच के बाद विराट कोहली ने रजत से पूछा, ‘बधाई हो, बहुत बड़ा मैच और बहुत बड़ी पारी। हमने पहले ओवर में विकेट गंवाई और उसके बाद जब आप क्रीज पर आए तो माइंडसेट क्या था। मतलब इतना बड़ा मैच था, तो जब डगआउट से निकले तो दिमाग में क्या चल रहा था?’ इस पर रजत ने कहा, ‘सीरियसली कहूं तो कुछ चल नहीं रहा था। ना ही मेरे दिमाग में प्रेशर था, क्योंकि मुझे भरोसा था कि यहां से मैं टीम को अच्छी पोजिशन में ले जा सकता हूं।’
कोहली ने पूछा, ‘मुझे ऐसा दिखा कि आप बहुत रिलैक्स थे, बहुत आत्मविश्वास में थे, कि आप पिच पर क्या कर सकते हो। क्या यही था आपके दिमाग में?’ रजत ने बताया, ‘हां, बिल्कुल, क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा था कि अगर शुरुआत में खाली गेंदें भी जाती हैं, लेकिन अगर मैं विकेट पर रहता हूं तो उसे कवर-अप कर सकता हूं। मेरे दिमाग में सिर्फ यही था कि गेंदें खाली जाने के बावजूद दबाव में नहीं आना है।’
कोहली ने पूछा, ‘हमने देखा है कि आपने हमारे लिए ज्यादा 3 नंबर पर बल्लेबाजी की है और मिडिल ओवर्स तक ही बैंटिंग की। आज आपको आखिर तक खेलने का मौका मिला तो वह फेज कैसा था।’ रजत ने कहा, ‘हां, मैंने इससे पहले तक 14-15 ओवर्स तक ही पारी खेली थी। अपने कुछ विकेट जल्दी गिर गए थे। उस समय मेरा यह रोल था कि यहां से मैं कैसे एक साइड से अपना विकेट बचाते हुए टीम को कैसे मैं अच्छे स्कोर पर ले जा सकता हूं। मेरा उसी बात पर फोकस था।’
विराट कोहली ने पूछा, ‘आखिर में बताओ, जब अपनी गेंदबाजी चल रही थी और चेज थोड़ी क्लोज हो गई थी, तब आपको कैसा लगा था। थोड़ा दबाव आ गया था।’ इस सवाल के जवाब में रजत पाटीदार ने कहा, ‘मुझे सिर्फ केएल राहुल का ही लग रहा था कि अगर वह आखिर तक खेला तो मुझे कहीं न कहीं से लग रहा था कि कहीं मैच हाथ से निकल जाएगा। मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि कुछ भी करके केएल राहुल को आउट करना है। इतना था कि अगर केएल राहुल आउट होता है तो हम मैच में आगे निकल जाएंगे।’