बारिश ने फीका किया आईपीएल-8 का उद्घाटन
बारिश की वजह से डेढ़ घंंटे की देर से शुरू हुआ आईपीएल का उद्घाटन समारोह रंगारंग आयोजन के साथ मंगलवार रात यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में संपन्न हुआ। पूर्व के समारोहों की तुलना में समारोह थोड़ा फीका था लेकिन बॉलीवुड सितारों ने इसमें रंग भरते हुए अपनी प्रस्तुतियों से बारिश में भीगे हजारों प्रशंसकों […]
बारिश की वजह से डेढ़ घंंटे की देर से शुरू हुआ आईपीएल का उद्घाटन समारोह रंगारंग आयोजन के साथ मंगलवार रात यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में संपन्न हुआ।
पूर्व के समारोहों की तुलना में समारोह थोड़ा फीका था लेकिन बॉलीवुड सितारों ने इसमें रंग भरते हुए अपनी प्रस्तुतियों से बारिश में भीगे हजारों प्रशंसकों का जमकर मनोरंजन किया।
दर्शकों ने विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी के लिए जमकर तालियां बजायीं लेकिन घरेलू टीम के कप्तान गौतम गंभीर के लिए सबसे ज्यादा तालियां बजीं।
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन ने अपने शानदार नृत्य से लोगों का मन मोह लिया जबकि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति के लिए जमकर तालियां बटोरीं।
वहीं फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म ‘रॉक ऑन’ तो शाहिद कपूर ने ‘कमीने’ के गानों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रूपहले पर्दे के सितारों में रितिक का कार्यक्रम सबसे आखिर में था और उन्हें अपनी फिल्मों ‘बैंग बैंग’ और ‘धूम 2’ के गाने पर बेजोड़ नृत्य के लिए सबसे ज्यादा तालियां भी मिलीं।
आईपीएल-8 की औपचारिक शुरुआत के लिए भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सभी आठ टीमों के कप्तानों ने रवि शास्त्री के सामने ‘एमसीसी स्पिरिट आॅफ क्रिकेट प्लेज’ पर हस्ताक्षर किए और इसके बाद एक साथ तस्वीर खिंचवायी।
इसके बाद शाहिद कपूर के मंच पर आने के साथ बॉलीवुड सितारों की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। शाहिद ने संगीतकार बप्पी लाहिड़ी की धुनों पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंच पर जोरदार एंट्री की।
समारोह के प्रस्तोता सैफ अली खान ने मंच संभालने के साथ कहा, ‘‘बारिश हो या साफ मौसम, जश्न जारी रहेगा, यही क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार है। अब मॉनसून, गर्मी, सर्दी और वसंत के अलावा हमारे पास एक नया मौसम है और वह आईपीएल का मौसम है।’’
‘ओमकारा’ फिल्म के अभिनेता ने शिखर धवन, जेपी डुमनी और जॉर्ज बैले समेत सभी आठ टीमों के कप्तानों को मंच पर बुलाया। लेकिन कोलकाता के आसमान पर आतिशबाजी की चमक के बीच धोनी, कोहली और गंभीर के लिए सबसे ज्यादा तालियां बजीं।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक रवींद्र संगीत प्रस्तुति ‘आनंद लोक’ के साथ हुई। संगीतकार प्रीतम के कार्यक्रम शुरू करने के साथ पारंपरिक बंगाली साड़ियां पहनी हुर्ईं महिलाओं ने प्रसिद्ध गाने पर नृत्य किया।
अनुष्का समारोह के सबसे बड़े आकर्षणों में एक थीं जो ‘कोहली, कोहली’ की आवाज के बीच मंच पर आयीं जबकि रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान उनकी प्रस्तुति देखने के लिए वीवीआईपी बॉक्स पहुंचे। अनुष्का की 10 मिनट की प्रस्तुति खत्म होने के तुरंत बाद कोहली बॉक्स से बाहर निकल गए।
लेकिन इस रात के मुख्य आकर्षण बिना किसी संदेह के रितिक थे जिन्होंने अपने सम्मोहक नृत्य से दर्शकों पर जादू बिखेरा और बाद में खुद को एक स्कार्फ भेंट करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया। रितिक ने कहा, ‘‘मुझे दीदी ने यह उत्तरीय (स्कार्फ) भेंट किया है और मैंने उनसे इसे प्रेम के एक प्रतीक के तौर पर पहनने का वादा किया था।’’
इससे पहले हुई भारी बारिश ने आयोजकों को परेशान कर दिया था लेकिन कार्यक्रम आखिरकार रात नौ बजे शुरू हुआ। बारिश की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के खिलाड़ियों और साथ ही कई दर्र्शकों को आयोजन स्थल से निकलते देखा गया।
लेकिन आयोजकों ने समारोह शुरू करने का वादा पूरा किया हालांकि यह आईएसएल (2014) और आईपीएल (2013) की बराबरी नहीं कर सका।