टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट में सबसे जुझारू खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। वे टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 132 टेस्ट में 619 चटकाए थे। वे एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वनडे में कुंबले में 271 मैच में 337 विकेट लिए। कुंबले के बारे में उनके साथी और टीम इंडिया सबसे शांत खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ ने एक मजेदार खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह काफी गुस्सैल हैं। यहां तक कि वे पाकिस्तान के सबसे शांत खिलाड़ी इंजमाम उल हक से भी झगड़ कर चुके हैं।
दरअसल, अभिनेता अपारशक्ति ने अपने कार्यक्रम क्रिकेट डायरिज में द्रविड़ के साथ मोहम्मद कैफ और अजीत अगरकर बुलाया था। इस वीडियो को वियू इंडिया के यूट्यूब चैनल पर पिछले साल पोस्ट किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान अपराशक्ति ने अनिल कुंबले के बारे में एक शब्द में राहुल द्रविड़ से पूछा तो ‘द वॉल’ ने कहा, ‘गुस्सैल। वो फील्ड पर गुस्सा हो जाते थे। उनकी बहस इंजमाम जैसे लोगों से हो जाती थी। इस पर इंजमाम मुझे कहते थे- अरे, राहुल भाई क्यों मेरे साथ? क्या किया है मैंने? इंजमाम बिल्कुल आराम से रहने वाले खिलाड़ी थी। अनिल मेरे साथ क्यों झगड़ा कर रहे हैं?’’
कैफ ने कुंबले के बारे में कहा, ‘‘हमने तो उनको हमेशा गुस्से में देखा। वो कभी भी संतुष्ट नहीं होते थे। चाहे वो 10 विकेट ले लें। वे अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होते थे।’’ अपारशक्ति ने सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछा तो अगरकर ने उन्हें फूडी (खाने का प्रेमी) बताया। वहीं, द्रविड़ ने कहा, ‘‘उनका कमरा सबसे ज्यादा सुज्जित होता था। सचिन का रूम जब भी देखने जाओ, अच्छा लगता था।’’ सौरव गांगुली के बारे में पूछे जाने पर अगरकर ने कहा, ‘आलसी।’
इसके बाद कैफ ने गांगुली के बारे में कहा, ‘‘वो ब्रेकफास्ट तो कभी करते नहीं थे। क्योंकि वो देर से उठते थे। उनको भी पता है कि उन्हें भीड़ चाहिए। शाम में बैठ के उनके साथ 15-20 लोगों ने बात नहीं किया तो उनका दिन पूरा नहीं हो पाता था। उनको चाहिए होता था लोकल भाषा। बंगाली अगर दो-चार दोस्त उनके साथ शाम में न हो तो उनका खाना नहीं पचता था।’’ इसी बीच राहुल द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘विकेट के बीच सबसे अच्छा दौड़ने वाला।’ फिर उन्होंने सॉरी दादा भी बोला। दरअसल, गांगुली विकेट के बीच ज्यादा तेज नहीं थे। इस कारण उनके साथी उनका मजा लेते रहते हैं।