scorecardresearch

राहुल द्रविड़ ने टैक्सी से उतरकर विरोधी क्रिकेटर से की थी 15 मिनट तक बातचीत, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का खुलासा

यासिर ने पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैचों में भाग लिया और नौ विकेट लिए, जिनमें से पहला द्रविड़ का था। अराफात ने भारत के खिलाफ दिसंबर 2007 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पांच विकेट लिए।

rahul dravid
राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं। (फाइल)

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ दुनिया के सबसे धैर्यवान और शांत खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। विरोधी खिलाड़ी भी उनके लाइफस्टाइल और सादगी के कायल हैं। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात का। उन्होंने खुलासा किया है कि द्रविड़ एक बार लंदन में उन्हें देखकर टैक्सी से उतर गए थे। इसके बाद 15 मिनट तक बातचीत की और परिवार के बारे में पूछा था।

द्रविड़ 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गए थे। वे वहां भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर घंटी बजाने गए थे। अराफात ने द्रविड़ को स्टेडियम के नजदीक देख लिया था। स्पोर्ट्स यारी यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अराफात ने कहा, “राहुल द्रविड़ लॉर्ड्स में एक मैच के लिए कमेंट्री करने आए थे। खेल के बाद वह स्टेडियम से निकल रहे थे। वहां एक टैक्सी था। वे कार में बैठने जा रहे थे कि मैंने दूर से ‘राहुल भाई’ चिल्लाया। उन्होंने मेरी आवाज सुनी और ड्राइवर से जाने को कहा। उन्होंने मुझसे बात करने के लिए कैब छोड़ दी थी।’’

अराफात ने इसके बाद सुनाया, ‘‘मैंने पाकिस्तान के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। फिर भी राहुल भाई ने मुझसे 10-15 मिनट बात की। उन्होंने मुझसे मेरे क्रिकेट और मेरे परिवार के बारे में पूछा। मुझे वास्तव में अच्छा लगा।’’ अराफात ने कहा कि वह इस बात से प्रभावित हैं कि पाकिस्तान टीम के लिए उनका बड़ा नाम नहीं होने के बावजूद द्रविड़ ने टैक्सी को जाने दिया ताकि वह उनसे बातचीत कर सकें।

यासिर ने पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैचों में भाग लिया और नौ विकेट लिए, जिनमें से पहला द्रविड़ का था। अराफात ने भारत के खिलाफ दिसंबर 2007 में अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पांच विकेट लिए। अराफात ने कहा, ‘‘टेस्ट में द्रविड़ के रूप में पहला विकेट लेना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। मैं कह सकता हूं कि राहुल द्रविड़ का विकेट मेरे करियर का सबसे बेशकीमती विकेट है।’’

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 10-06-2021 at 21:24 IST
अपडेट