ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब रविंद्र जडेजा के साथ जीता, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच यानी अहमदाबाद में एक ऐसा वाकया हुआ जिसके बाद आर अश्विन ने बेहद फनी ट्वीट किया। दरअसल अहमदाबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कंगारू टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी ऑफर किया और उन्होंने गेंदबाजी भी की।
अब आर अश्विन ने अपने आघिकारिक ट्विटर हैंडल पर चेतेश्वर पुजारा की गेंदबाजी करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि मैं क्या करूं, जॉब छोड़ दूं। अश्विन का ये कहना था कि जब पुजारा भी गेंदबाजी कर रहे हैं तो फिर मेरा क्या काम बचा है। हालांकि उन्होंने ये सबकुछ मजाक में लिखा है और उन्होंने जे कुछ भी लिखा उसके बाद एक रोता हुआ इमोजी भी लगाया।
अहमदाबाद टेस्ट मैच में पुजारा एक ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने एक रन दिया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पुजारा लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं और ऐसा बहुत ही कम हुआ है जब उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर कभी गेंदबाजी की हो। उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर ही जाना जाता है। पुजारा की बात करें तो उन्होंने 102 टेस्ट मैचों की 2 पारियों में सिर्फ दो ओवर फेंके हैं और इसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है और उन्होंने तीन रन दिए हैं। आपको बता दें कि भारत ने 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पुजारा ने इस टेस्ट सीरीज के 4 मैचों की 6 पारियों में कुल 140 रन बनाए थे जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।