Ravichandran Ashwin Says: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के बाद रोहित शर्मा ब्राडकॉस्टर्स पर भड़क गए थे। रोहित का कहना था कि कभी-कभी सही चीजें भी दिखानी चाहिए। तीसरे वनडे में रोहित ने 1101 दिन बाद शतक लगाया था। हालांकि, रोहित शर्मा की दलील थी कि इस दौरान उन्होंने सिर्फ 12 वनडे मैच ही खेले थे। रोहित शर्मा अपनी अगुआई में 2022 में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप चैंपियन नहीं बना पाए।
विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तान भी रहते भारत (India) एक भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीता। इस कारण विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को आलोचना का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उनके साथी और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इससे सहमत नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Bowler) का मानना है कि किसी खिलाड़ी को आंकने के लिए आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Trophy) जीतना ही एकमात्र पैमाना नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है तो कम से कम उन्हें समय दिया जाना चाहिए।
भारत ने एक दशक से नहीं जीता कोई आईसीसी टूर्नामेंट
भारत ने करीब एक दशक से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। उसकी आखिरी आईसीसी जीत इंग्लैंड में एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में हुई थी। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 2013 के बाद से अब तक कई बार खिताब जीतने के करीब पहुंची। टीम इंडिया (Team India) 2014 के टी20 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका से हारी। साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारी।
2019 में पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड से हारी। इस बीच, टीम इंडिया ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। टीम इंडिया का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन यूएई में 2021 टी20 विश्व कप में हुआ, जहां वे अंतिम-4 में जगह नहीं बना पाई थी।
सचिन तेंदुलकर को सपना साकार करने के लिए खेलने पड़े 6 विश्व कप: रविचंद्रन अश्विन
अश्विन ने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का उदाहरण दिया। अश्विन ने कहा कि महान व्यक्ति को विश्व कप उठाने के अपने सपने को साकार करने के लिए 6 प्रयास की जरूरत पड़ी। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यह कहना आसान है कि आपने यह नहीं जीता, वह नहीं जीता। 1983 के विश्व कप के बाद महान सचिन तेंदुलकर ने 1992, 1996, 1999, 2003 और 2007 विश्व कप खेले। आखिरकार उन्होंने 2011 में विश्व कप जीता। उन्हें एक विश्व कप जीतने के लिए 6 विश्व कप का इंतजार करना पड़ा।’
टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में भी बात की। एमएस धोनी ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में अपने पहले प्रयास में टी20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप जीता था। अश्विन ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि एक और दिग्गज एमएस धोनी आए और कार्यभार संभालते ही उन्होंने विश्व कप जीत लिया, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सभी के साथ होगा, ऐसा सबके साथ नहीं होता?’
अश्विन ने फैंस से किया रोहित शर्मा और विराट कोहली को समय देने का आग्रह
अश्विन ने प्रशंसकों से रोहित शर्मा और विराट कोहली को समय देने का आग्रह किया। अश्विन ने कहा, ‘ये खिलाड़ी (रोहित शर्मा, विराट कोहली) 2007 में नहीं खेले थे। रोहित शर्मा 2011 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। सिर्फ कोहली 2011, 2015, 2019 में खेले थे और अब वह 2023 में अपना चौथा वर्ल्ड कप खेलेंगे।’
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘वे (फैंस) कहते हैं कि उन्होंने (विराट) कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता। विराट ने इसे 2011 में जीता। विराट ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसलिए, दोस्तों हम उन्हें समय दे सकते हैं। वे द्विपक्षीय सीरीज, आईपीएल (IPL) और कई अन्य मैच खेल रहे हैं। जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है, तो आपको अपनी राह पर बढ़ने के लिए उन महत्वपूर्ण क्षणों की आवश्यकता होती है।’