PT Usha : भारत की दिग्गज एथलीट पीटी उषा (PT Usha) ने शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। यह चुनाव 10 दिसंबर को होगा। एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही 58 वर्ष की उषा ने ट्वीट करके यह घोषणा की ।
77 सदस्यों ने भरा नामांकन (77 members filed nomination)
‘पायोली एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पीटी उषा को भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार माना जा रहा है जिसने उन्हें जुलाई में राज्यसभा सदस्य नामित किया था । उषा आईओए के एथलीट आयोग में चुने गए आठ दिग्गज खिलाड़ियों में से भी एक है। इस चुनाव में पीटी उषा सहित 77 सदस्यों का ने नामांकन भरा है।
पीटी उषा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अपने साथी एथलीटों और राष्ट्रीय महासंघों के गर्मजोशी भरे समर्थन के साथ मैं भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष के नामांकन को स्वीकार करने और दाखिल करने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं।”
एशियाई खेल के स्वर्ण चैपिंयन ने भरा दाखिला (Asian Games gold champion fills admission)
एशियाई खेल 1982 से 1994 के बीच में चार स्वर्ण समेत 11 पदक जीत चुकी उषा ने 1986 सियोल एशियाई खेलों में 200 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़ और चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण और 100 मीटर में रजत पदक जीते थे । दिल्ली एशियाई खेल 1982 में उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर में पदक जीते थे । इसके अलावा उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में 14 स्वर्ण समेत 23 पदक जीते हैं । वह लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 में 400 मीटर बाधा दौड़ फाइनल में रोमानिया की क्रिस्टीना कोजोकारू से एक सेकंड के सौवें हिस्से के अंतर से कांस्य पदक हार गई थी ।
62 साल बाद कोई खिलाड़ी बनेंगी आईओए अध्यक्ष (After 62 years, a sportsperson will become IOA president)
पीटी उषा अगर चुनाव जीत जाती हैं तो महाराजा यादविंद्र सिंह के बाद आईओए अध्यक्ष बनने वाली पहली खिलाड़ी होंगी जिसने देश का प्रतिनिधित्व किया है। यादविंद्र सिंह ने 1934 में टेस्ट मैच खेला था जो 1938 से 1960 के बीच आईओए अध्यक्ष रहे थे।