PT Usha 1st Woman President Of Indian Olympic Association: महान एथलीट पीटी उषा (PT Usha) को भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) का अध्यक्ष चुना गया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ‘उड़नपरी’ पीटी उषा को उनके चुने जाने पर बधाई दी है। किरन रिजिजू पहले केंद्रीय खेल मंत्री थे।
किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने पीटी उषा के लिए ट्वीट (Tweet) किया। इसमें रिजिजू ने लिखा, ‘दिग्गज गोल्डन गर्ल, श्रीमती पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई। मैं अपने देश के सभी खेल नायकों को प्रतिष्ठित आईओए का पदाधिकारी बनने पर भी बधाई देता हूं! देश को उन पर गर्व है!’ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने भी किरन रिजिजू के ट्वीट को रीट्वीट (Re-Tweet) किया।
इससे पहले पीटी उषा ने कहा था कि वह इस पद के लिए नामांकन दाखिल कर रही हैं। पीटी उषा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, ‘मेरे साथी एथलीट्स और राष्ट्रीय संघों के गर्मजोशी से समर्थन के साथ, मैं आईओए (IOA) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फाइल करने के लिए खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं!’
पीटी उषा के साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने भी विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। आईओए चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई। ‘पायोली एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पीटी उषा को भाजपा का उम्मीदवार माना जा रहा है।
भाजपा ने जुलाई 2022 में पीटी उषा को राज्यसभा सदस्य नामित किया था। आईओए (IOA) के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा (Umesh Sinha) ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं मिला, लेकिन रविवार को विभिन्न पदों के लिए 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
स्टार स्प्रिंटर पीटी उषा अब तक भारत के सबसे महान एथलीट्स (Athletes) में से एक हैं। पीटी उषा ने एशियाई खेलों (Asian Games) में चार स्वर्ण पदक और सात रजत पदक जीते हैं। वह लॉस एंजिल्स 1984 ओलंपिक में महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में एक सेकंड के 100वें (1/100) हिस्से से पोडियम फिनिश करने से चूक गईं थीं। लॉस एंजिल्स में उनका 55.42 सेकंड का समय अब भी एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में कायम है।