PSV vs KSV ECS T10 League 2020: जर्मनी में खेले जा रहे ECS T10 Kummerfeld Series का पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मुकाबले में केएसवी क्रिकेट ने पीएसवी हन मुंडेन की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह फाइनल में पहुंच गया।
टॉस जीतने के बाद केएसवी ने गेंदबाजी का फैसला किया। पीसएवी की टीम ने 9.4 ओवर में 10 विकेट पर 88 रन बनाए। उसने केएसवी को जीत के लिए 89 रनों का लक्ष्य दिया। विकेटकीपर असद संगारी ने 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने 21 गेंद की पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा सफी ने 18 रनों का योगदान दिया।
केएसवी की टीम ने 10 ओवर में मिले 89 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उसने 8.1 ओवर में 5 विकेट पर 89 रन बना लिए। अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम मैच हार गई।
यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के तहत खेला जाने वाला ECS T10 Kummerfeld टूर्नामेंट 29 जून से शुरू हुआ था। मैच का प्रसारण FANCODE APP पर हुआ। पीएसवी ने लीग स्टेज को आठ अंकों के साथ समाप्त किया। इस दौरान उसका नेट रन रेट 1.658 रहा है। दूसरी ओर केएसवी क्रिकेट टीम चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही थी।
केएसवी की टीम ने 10 ओवर में मिले 89 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उसने 8.1 ओवर में 5 विकेट पर 89 रन बना लिए। इस जीत के साथ वह फाइनल में पहुंच गया। अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम मैच हार गई।
बीच के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाली पीएसवी की टीम आखिरी ओवरों में बेहतर नहीं कर सकी। विकेटकीपर असद संगारी के 43 रनों की बदौलत टीम ने 9.4 ओवर में 10 विकेट पर 88 रन बनाए। उसने केएसवी को 89 रन का लक्ष्य दिया। संगारी ने 21 गेंद की पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा सफी ने 18 रनों का योगदान दिया। उन्होंंने दो छक्के लगाए। केएसवी की ओर से इजातुल्लाह, मुस्सदिक और शाह ने 3-3 विकेट लिए।
पीएसवी ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। असद संगारी और जावेद क्रीज पर टिके हुए हैं। संगारी ने 20 गेंद पर 43 रन बना लिए हैं। उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के जड़े हैं। यहां से टीम 100 से ज्यादा रन बनाना चाहेगी।
पीएसवी के संगारी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद पर 31 रन बना लिए हैं। उन्होंने पांचवें ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बनाए थे। इसके अगले ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए। उनके साथ सफी 8 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पीएसवी ने 4 ओवर में 4 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं। चौथे ओवर में सफी ने चौके-छक्के जड़कर टीम के रन रेट को ठीक किया। उनके साथ संगारी क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों खिलाड़ी बाकी बचे छह ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे।
पीएसवी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। उनसे 2 ओवर में 2 विकेट पर 15 रन बना लिए हैं। इमरान हफीज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद युसफजई खाता खोले बगैर आउट हो गए। अहमद और संगारी क्रीज पर मौजूद हैं।
केएसवी क्रिकेट ने पीएसवी हन मुंडेन के खिलाफ टॉस जीत लिया है। उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।