प्रो कबड्डी लीग के अब तक हुए 6 सीजन में पटना पायरेट्स सबसे सफल टीमों में से एक रही है। उसने तीन बार लगातार खिताब अपने नाम किया और दो बार प्लेऑफ तक का सफर किया। हालांकि, इस टीम के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि, इस बार उसने कई बदलाव किए हैं और अच्छे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। पटना ने इस सीजन के लिए परदीप नरवाल, विकास जगलान और जवाहर डागर जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ बनाये रखा है। जैंग कुंन ली को 40 लाख रुपए और ईरानी खिलाड़ी मोहम्मद मगसूदलु को 35 लाख रुपए में खरीदा। उसने हादी ओस्तोरक को भी टीम में शामिल किया। ईरानी ऑलराउंडर हादी पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अनुभवी डिफेंडर सुरेंद्र नाडा को टीम ने अपने साथ जोड़कर मास्टरस्ट्रोक लगाया है। इस टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है कि उसके पास परदीप नारवाल और जैंग कुंग के रूप में दो ही अनुभवी रेडर हैं। इसके अलावा कोई अनुभवी रेडर टीम में नहीं है।