गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स पांचवें सीजन में प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा बनी थी। इसका अब तक प्रदर्शन अच्छा कहा जा सकता है। उसने अब तक महज दो सीजन खेले हैं। दोनों ही सीजन में उसने फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, खिताब जीतने का उसका सपना एक बार भी पूरा नहीं हो पाया है। मनप्रीत सिंह की कोचिंग में खेलने वाली गुजरात ने इस सीजन फिर युवा और टैलेंटेड खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। सुनील कुमार और प्रवेश भैंसवाल की जोड़ी इस टीम के लिए अहम है। ऋतुराज कोरावी के डाइविंग टैकल्स और विनोद कुमार डिफेंस में बढ़िया सहयोग देते हैं। हालांकि, गुजरात के लिए लेफ्ट कॉर्नर और लेफ्ट-इन की जगह पर कौन खेलेगा यह सबसे बड़ा सवाल है। अबुलफजल मग्सुद्लू और मोरे जीबी दोनों ही टैकल करने के लिए नहीं जाने जाते हैं। इसका मतलब साफ है कि विनोद कुमार पर ज्यादा दबाव है। उन पर रेड में भी पॉइंट बनाने की जिम्मेदारी है।