
Pro Kabaddi League 2018 Today Match: दबंग दिल्ली, पुणेरी पलटन ने दर्ज की जीत
Pro Kabaddi League 2018 Today Match: दिल्ली की जोन-ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, बंगाल को जोन-बी में चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है।

Pro Kabaddi League 2018 Today Match: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 21 अक्टूबर को पहले मैच में दबंग दिल्ली केसी ने वीवो प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में बंगाल वारियर्स को रविवार को 39-30 से हराया। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 11 रेड अंक बनाए, जबकि रविंदर पहल ने चार टैकल अंक अर्जित किए। दिल्ली की जोन-ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, बंगाल को जोन-बी में चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को 27-25 से शिकस्त दी।
Highlights
पुणेरी पलटन ने मैच में बराबरी के बाद आखिरी मिनटों में जबरदस्त खेल दिखाते हुए 27-25 से जीत दर्ज की।
मैच खत्म होने में साढ़े 4 मिनट का समय बाकी रह गया है। दोनों टीमें फिलहाल 23-23 की बराबरी पर चल रही हैं।
पहला हाफ खत्म हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स ने मैच में 13-10 से लीड बना रखी है।
मैच के 16वें मिनट तक बेंगलुरु बुल्स ने 10-9 से लीड बना रखी है। इसी बीच राजेश मोंडल ने एंप्टी रेड डाली।
बेंगलुरु और पुणे के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले 3 मिनट के खेल तक बेंगलुरु ने मुकाबले में 3-1 से लीड बना रखी है।
दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को मैच में 39-30 से मात दी।
मैच में 13 मिनट का समय बाकी रह गया है। दिल्ली के पास यहां से 10 अंकों की मजबूत लीड है। दिल्ली 27, बंगाल 17
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। दिल्ली ने मैच में 16-13 की लीड बना रखी है। अगले 20 मिनट में बंगाल को मजबूती के साथ खेलना होगा।
दिल्ली और बंगाल के बीच आज का पहला मैच शुरू हो चुका है। पहले 10 मिनट के खेल तक बंगाल ने 8-5 से लीड बना रखी है।
इंटर जोन चैलेंज सप्ताह के तहत जोन-ए और जोन-बी की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे और इनके रोमांचक होने की संभावना है। इन मैचों का रोमांच सभी कबड्डी प्रेमियों तक पहुंच सके, इसके लिए पटना पाइरेट्स ने टिकटों की बिक्री के लिए सुविधाजनक और प्रभावशाली टिकेटिंग सिस्टम तैयार किया है।
पटना पाइरेट्स टीम ने छठे सीजन के लिए अपने घर पटना में होने वाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री रविवार से शुरू हो चुकी है। पटना पाइरेट्स 26 अक्टूबर से एक नवम्बर तक पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अपने सभी घरेलू मैच खेलेगी। उसे 26 अक्टूबर को छठे सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में इंटर जोन चैलेंज सप्ताह के तहत जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ना है।
एक कम्युनिटी एंबेसडर के तौर पर नीतू टीम की हौसलाअफजाई करने के साथ-साथ लगातार बढ़ रहे पाइरेट्स की फैन कम्युनिटी का चेहरा भी होंगी। नीतू अपनी नई भूमिका में न सिर्फ भारत के इस सबसे लोकप्रिय खेल के प्रचार और प्रसार में शामिल होंगी बल्कि वह युवाओं को फिट रहने का संदेश भी देंगी।
पीकेएल के मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने रविवार को बालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा को टीम की कम्युनिटी एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की है। नीतू एक अभिनेत्री और निर्माता होने के साथ-साथ मार्शल आटर्स की समर्थक भी हैं।
पहले हाफ में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद बंगाल वारियर्स ने श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 25वें मैच में शनिवार को यूपी योद्धा को 40-40 से बराबरी पर रोक दिया। लीग के छठे सीजन में दोनों टीमों के लिए यह पहला टाई मुकाबला है। जोन-बी में शामिल बंगाल इस टाई के बाद तीन मैचों में 13 अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि यूपी पांच मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।