
Pro Kabaddi 2018: दिल्ली का दबंग प्रदर्शन, तेलुगु को 34-29 के अंतर से हराया
जोन ए में गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर है, उसने अब तक 16 मुकाबले खेल चुकी गुजरात की टीम ने 11 मुकाबले जीते हैं, वहीं पटना की टीम भी अपने जोन में दूसरे स्थान पर है।

सचिन, के परापंजन और परवेश बैंसवाल के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन मुकाबले में मंगलवार को मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स को एकतरफा अंदाज में 45-27 से हरा दिया। गुजरात ने इस शानदार जीत के साथ ही पिछले सीजन के फाइनल में पटना से मिली हार का बदला भी चूकता कर लिया है। गुजरात की 17 मैचों में यह 12वीं जीत है और टीम के अब 68 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में दूसरे नंबर पर है।
वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और पहले हाफ में 21-11 के अंतर से बढ़त बनाई । इसके बाद इस मुकाबले को 34-29 के अंतर से जीत लिया।
पहले मुकाबले की अगर बात करें तो जोन ए में गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर है, उसने अब तक 16 मुकाबले खेल चुकी गुजरात की टीम ने 11 मुकाबले जीते हैं, वहीं पटना की टीम भी अपने जोन में दूसरे स्थान पर है। दोनों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
Highlights
दबंग दिल्ली और तेलुगु के बीच जारी मुकाबले में दिल्ली ने तेलुगु पर शानदार बढ़त बना ली है। पहले हाफ में अभी 5 मिनट का खेल बचा है और दिल्ली ने 16-9 की बढ़त बना ली है।
पहले मुकाबले में गुजरात की टीम ने डिफेंडिग चैंपियन पटना को 45-27 के अंतर से करारी शिकस्त देते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इस मुकाबले में गुजरात की टीम पूरी तरह से हावी दिखी।
दूसरे हाफ में भी गुजरात की टीम पटना पर हावी दिख रही है और 28-14 के अंतर से बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर टीम किस तरह से वापसी करती है।
गुजरात के सामने पटना की टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। वहीं गेम के 10 मिनट के पहले ही पटना की टीम ऑलआउट हो गई है। दोनों टीमों के बीच अब 8 अंको का अंतर हो गया है।
गुजरात की टीम इस मुकाबले में भी धमाल मचाती नजर आ रही है। शुरुआती मिनट में ही गुजरात ने पटना पर 4-2 की बढ़त बना ली है। हालांकि पटना की टीम भी शानदार मुकाबला खेल रही है।
गुजरात और पटना के बीच रोमांचक मुकाबला शुरू हो गया है। दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं। वहीं फैंस भी मैदान में इन दो शानदार टीमों के मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो दबंग दिल्ली 16 में से सात मैच जीतकर जोन ए में चौथे स्थान पर है वहीं 12 में से पांच मैच जीतकर तेलुगु टाइटंस जोन बी में पांचवें स्थान पर है। दोनों के पास अपने स्थान में सुधार का मौका है।
पहले मुकाबले की बात करें तो जोन ए में गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर है। अब तक 16 मुकाबले खेल चुकी गुजरात की टीम ने 11 मुकाबले जीते हैं। गुजरात के दो मुकाबले ड्रॉ हो गए और उसके 63 अंक है। वहीं पटना पाइरेट्स भी जोन बी में दूसरे स्थान पर है।