Pro Kabaddi 2018, Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi: जयपुर-दिल्ली के बीच मुकाबला 37-37 से टाई
Pro Kabaddi 2018, Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi: जोन-ए की बात करें, तो दिल्ली 20 मैचों में 60 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में स्थान बना चुकी है। वहीं जयपुर 20 मैचों में 40 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।

Pro Kabaddi 2018, Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi: दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैथर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग का गुरुवार को खेला गया रोमांचक मैच 37-37 से टाई रहा। जयपुर के लिये दीपक हुड्डा ने आठ अंक बनाए, जबकि दिल्ली की तरफ से चंद्रन रंजीत (11 अंक) और पवन कादियान (नौ अंक) शीर्ष स्कोरर में शामिल रहे। दोनों टीमों ने शुरू से एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही। पहले हाफ की समाप्ति पर दबंग दिल्ली ने 18-17 से मामूली बढ़त हासिल कर रखी थी।
जोन-ए की बात करें, तो दिल्ली 20 मैचों में 60 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में स्थान बना चुकी है। वहीं जयपुर 20 मैचों में 40 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।
FT
Match 121 | 20 Dec
Tau Devilal Sports Complex, Panchkula

Jaipur Pink Panthers
37
37

Highlights
दिल्ली-जयपुर के बीच ये मुकाबला 37-37 से बराबरी पर समाप्त हुआ।
दिल्ली को मैच के 38वें मिनट ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से जयपुर ने वापसी करते हुए 35 अंक जुटा लिए हैं। वहीं दिल्ली इस वक्त 36 प्वाइंट्स के साथ है।
मैच समाप्ति में 9 मिनट शेष। दिल्ली के पास इस वक्त 6 अंकों की लीड है। दिल्ली 30, जयपुर 24
मैच खत्म होने में साढ़े 14 मिनट बाकी। दिल्ली इस वक्त 2 अंकों की लीड में है। जयपुर 22, दिल्ली 24
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले तीन मिनट के खेल तक दोनों टीमों ने एक बार फिर से बराबरी कर ली है। दिल्ली 18, जयपुर 18
पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 1 अंक की लीड बना रखी है। जयपुर इस वक्त 17-18 से पिछड़ रहा है।
मैच के पहले 17 मिनट में जयपुर 4 अंकों से पिछड़ रहा है। दिल्ली ने इस वक्त 17-13 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ की समाप्ति में 7 मिनट का समय बाकी रह गया है। दिल्ली के पास इस वक्त 5 अंकों की लीड है। दिल्ली 12, जयपुर 7
मैच के पहले 10 मिनट में दोनों टीमें 6-6 की बराबरी तक पहुंच चुकी हैं।
मैच के पहले 6 मिनट में दिल्ली ने 3 अंकों की लीड बना रखी है। दिल्ली 5, जयपुर 2
मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच का पहला अंक दिल्ली ने अपने नाम किया। वहीं जयपुर पहले 2 मिनट में खाता भी नहीं खोल सका है।
मैच 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। चंद्रन रंजीत औसतन 6 रेड अंक हर मैच में लेते रहे हैं। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी और लोकेश कौशिक शामिल हैं।
दबंग दिल्ली की टीम में चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल और नवीब कुमार शामिल हैं ।