Pro Kabaddi 2018, Bengal Warriors vs Telugu Titans: बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 30-25 से हराया
Pro Kabaddi 2018, Bengal Warriors vs Telugu Titans: आज के पहले मैच के फर्स्ट हाफ में 26-8 की विशाल बढ़त लेने वाली यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-24 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

Pro Kabaddi 2018, Bengal Warriors vs Telugu Titans: बंगाल वॉरियर्स ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को तेलुगू टाइटंस को 30-25 से हरा दिया। बंगाल की आठ मैचों में यह चौथी जीत है। टीम के अब 27 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में तीसरे नंबर पर है। वहीं, तेलुगू को आठ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह 25 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। यहां एनएससीआई इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने छह, बलदेव सिंह ने पांच और सुरजीत सिंह ने चार अंक लिए। टीम ने रेड से 11, टैकल से 14, आलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किए। तेलुगू के लिए राहुल चौधरी ने आठ और फरहाद मिलग्रदन ने पांच अंक अर्जित किए। टीम के खाते में रेड से 13, टैकल से 11 और एक अतिरिक्त अंक आए।
जयपुर को 48-24 से हराकर यू मुंबा शीर्ष पर: पहले हाफ में 26-8 की विशाल बढ़त लेने वाली यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-24 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। मुंबा की नौ मैचों में यह सातवीं जीत है। टीम के अब 39 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
जयपुर को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वह 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। एनएससीआई इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में मुंबा ने 26-8 की बढ़त लेकर मैच को एकतरफा बना दिया। मुंबा ने दूसरे हाफ में भी लगाातार अंक लेकर 48-24 से मैच जीत लिया।
मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 12, दर्शन कादियान ने 10, विनोद कुमार ने सात और फजल अत्राचली ने पांच अंक लिए। टीम ने रेड से 24, टैकल से 15, आलआउट से आठ और एक अतिरिक्त अंक अपने नाम किए। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने छह और अनूप कुमार ने पांच अंक हासिल किए। टीम ने रेड से 16, टैकल से सात और एक अतिरिक्त अंक बटोरे।
Match 55 | 09 Nov
DOME@NSCI SVP Stadium, Mumbai

Bengal Warriors

Highlights
बंगाल वॉरियर्स ने इस सीजन टाइटंस को लागतार दूसरी बार 5 अंकों से मात दी।
मैच खत्म होने में साढ़े 6 मिनट का समय शेष। बंगाल ने 26-17 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस पर 20-13 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ तक बंगाल वॉरियर्स ने 13-11 से लीड बना रखी है। देखना होगा कि अगले 20 मिनट में क्या टाइटंस वापसी कर सकेगी।
बंगाल का डिफेंस पूरे सीजन सबसे कमजोर रहा है। वहीं तेलुगू टाइटंस की रेडिंग सबसे कमजोर रही है। मैच में बंगाल ने 7-5 से लीड बना रखी है। पहले 10 मिनट का खेल समाप्त।
आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहली रेड में बंगाल ने रेड में अंक लिया। मनिंदर का शानदार टच। पहले दो मिनट के खेल तक टाइटंस खाता नहीं खोल सका है। बंगाल 2, टाइटंस 0
तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
यू मुंबा ने ये मुकाबला 48-24 से अपने नाम कर लिया है।
मैच के 25वें मिनट तक फजल अत्राचली ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया है। मुंबई ने मैच में 41-19 से लीड बना रखी है।
मैच खत्म होने में 10 मिनट शेष रह गए हैं। मुंबई का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसी बीच जयपुर ने डू ऑर डाई में सुपर टैकल किया। जयपुर 16, मुंबई 38
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। मुंबई ने 32-10 से मैच में लीड बना रखी है।
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। यू मुंबा ने मैच में 26-8 से लीड बना रखी है।
पहले 18 मिनट के खेल तक मुंबई का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर दिखाई दे रहा है। मुंबई ने 18 अंकों की लीड बना रखी है। मुंबई 25, जयपुर 7
जयपुर का डिफेंस बेहद खराब खेल रहा है। वहीं रेडर भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। मुंबई ने शानदार लीड बना रखी है। डू ऑर डाई रेड में अभिषेक ने अंक निकाला। मुंबई 14, जयपुर 4
मैच के पहले 7 मिनट में मुंबई ने शानदार खेल दिखाया है। मुंबई के पास 7 अंक की लीड है और अगली ही रेड में जयपुर के आखिरी खिलाड़ी ने भी सरेंडर कर दिया। जयपुर 3, मुंबई 10
यू मुंबा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। जयपुर की ओर से पहली रेड में अनूप कुमार और बोनस। वहीं अगली रेड में अभिषेक ने सुनील को टच आउट किया। पहले 1 मिनट के खेल तक बराबरी।
आज का पहला मैच 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक लग रह हैं। मुंबा की टीम में दर्शन कादियान शामिल हैं।
यू मुम्बा: रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज, नितेश कुमार।
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।