विराट कोहली बने प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा के ‘योगा टीचर,’ बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की शीर्षासन करती हुई तस्वीर
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘मेरे पति मुझे सपोर्ट करते हैं, एक्सट्रा सेफ्टी के लिए। यह मैं मेरे ‘योगा टीचर’ की देखरेख में कर रही थी। मैं बहुत खुश हूं कि प्रेग्नेंसी में भी योग करती रही हूं।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्रेग्नेंट हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपना बेबी बंप फ्लान्ट करती नजर आ जाती हैं। इस क्रम में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह शीर्षासन करती दिख रही हैं। यह आसन करते हुए विराट कोहली उनकी मदद कर रहे हैं। अनुष्का ने तस्वीर में जो कैप्शन दिया है, उसके मुताबिक यह तस्वीर कुछ दिनों पहले की है।
अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘यह एक्सरसाइज हैंड्स-डाउन (शीर्षासन) सबसे मुश्किल व्यायाम है। योग का मेरी जिंदगी में बहुत अहम रोल है। मुझसे मेरे डॉक्टर ने कहा था कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं, जो प्रेग्नेंसी से पहले करती थी, लेकिन अब उचित और आवश्यक समर्थन के साथ। मैं कई वर्षों से शीर्षासन कर रही हूं। इस करने के लिए मैं ध्यान रखती हूं कि मैं सपोर्ट के लिए दीवार का इस्तेमाल करूं और हां मेरे पति मुझे सपोर्ट करते हैं, एक्सट्रा सेफ्टी के लिए।’ अनुष्का ने लिखा, ‘यह मैं मेरे योगा टीचर की देखरेख में कर रही थी। मैं बहुत खुश हूं कि प्रेग्नेंसी में भी योग करती रही हूं।’
अनुष्का की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। उनके यह तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने पीके, बैंड बाजा बारात, सुल्तान और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है।
अनुष्का प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की सह-मालकिन भी हैं। उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल और अमेजॉन प्राइम वेब-सीरीज पाताल लोक को भी प्रोड्यूस किया था।थी। अनुष्का शर्मा को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ देखा गया था। उस फिल्म में शाहरुख और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई थी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही विराट से पूछा गया था कि जनवरी में आपके घर नया मेहमान आने वाले हैं तो आपको कैसा लग रहा है? जवाब में विराट कोहली ने कहा था, ‘जब से मुझे इस बारे में पता चला तब से मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। यह अविश्वसनीय अहसास है। हम (विराट और उनकी पत्नी अनुष्का) कैसा महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में बयां करना मुश्किल है।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।