PM Narendra Modi Wishes Good Health To Rishabh Pant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सड़क हादसे (Road Accident) में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले (Pele) के निधन (Death) पर भी शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका उत्कृष्ट खेल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद बृहस्पतिवार देर रात निधन हो गया। वह 82 साल के थे। इस बीच, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ऋषभ पंत के हादसे के वीडियो को वायरल करने वालों पर भड़क गईं।
ऋषभ पंत उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार के शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। पच्चीस वर्षीय ऋषभ पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कुशल-क्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।’ इससे पहले मोदी ने पेले के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पेले के निधन से खेल की दुनिया में एक अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है। वैश्विक फुटबॉल के सुपरस्टार, उनकी लोकप्रियता सीमाओं से परे रही। उनका उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और उनकी सफलताएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’
ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो
उधर, ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय क्रिकेटर के होने का दावा करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। कई वीडियो में पंत बुरी तरह घायल दिख रहे थे। ऋषभ पंत के चेहरे से खून बहते हुए वीडियो को देखकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह नाराज हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शयेर की।
ऐसे वीडियो (Video) शेयर करने वालों को शर्म आनी चाहिए: रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh)
रितिका सजदेह ने लिखा, ‘ऐसे व्यक्ति जो इस समय मुसीबत में हैं उनकी तस्वीर और वीडियो शेयर करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। वे यह भी नहीं सोच पा रहे हैं कि उन्हें ऐसी वीडियो शेयर करने भी चाहिए या नहीं। ऋषभ पंत के परिवार और दोस्त ऐसी तस्वीरों को देखकर बहुत दुखी हैं। पत्रकारिता अलग बात होती है, जबकि असंवेदनशीलता अलग बात।’