Pele Health Update: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले (Pele) की हालत में सुधार नहीं है। इसी को लेकर पेले के परिजन भी अस्तपाल (Hospital) में पहुंचने लगे। जहां वो नवंबर से भर्ती है। पेले (Pele) के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे उनके हार्ट (Heart) और किडनी (Kidney) पर असर पड़ा है। डॉक्टरों ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि पेले का कैंसर अगले चरण में पहुंच गया है और तीन बार के विश्व कप विजेता को गहन देखरेख में रखा गया है ।
पेले के परिवार पहुंचे अस्पताल (Pele’s family Gathered in hospital)
पेले के बेट एडसन चोल्बी नैसिमेंटो ऑपरेशन पहुंचे। उन्हें एडिन्हों के नाम से भी जाना जाता है। सांतोस के पूर्व गोलकीपर एडिन्हिो ने अपने पिता का हाथ थामे तस्वीर भी पोस्ट की है । जिसमें उन्होंने लिखा, पापा…मेरी ताकत आप हैं। पेले का पिछले साल सितंबर में आपरेशन हुआ था जिसमें उनका ‘कोलोन ट्यूमर’ निकाला गया था ।
नियमित जांच के लिए आए थे अस्पताल (Pele was visit hospital for regular checkup)
पेले का पिछले साल सितंबर में ऑपरेशन हुआ था जिसमें उनका ‘कोलोन ट्यूमर’ निकाला गया था। वह हर बार की तरह इस बार भी नियमित चेकअप के लिए आए थे। उसके बाद उनका ट्यूमर निकाला गया था। पेले को हार्ट संबंधी समस्याएं थीं और उनके चिकित्सा कर्मचारियों ने चिंता व्यक्त की। उनकी कीमोथेरेपी उपचार के बेहतर नतीजे नहीं मिल रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन के बाद उनके परिवार या डॉक्टरों में से किसी ने नहीं कहा था कि क्या यह दूसरे अंगों तक भी फैल गया है।
ब्राजील को तीन बार बनाया था चैंपियन (Brazil three times World Cup champion)
ब्राजील के महान खिलाड़ी ने अपने देश को तीन बार चैंपियन बनाया। उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में अपने देश को वर्ल्ड कप जिताया। 1958 में सूडान के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में दो और गोल किए थे। पेले ने प्रोफेशनल करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल किए। ब्राजील के लिए उन्होंने 77 गोल किए।